महाकुंभ: सीएम योगी की अनोखी पहल, ADG ने CFO को निर्देश दिए, लिया गया ये बड़ा फैसला
सीएम योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर सीएफओ प्रमोद शर्मा को निर्देश दिए हैं कि सभी नपदों से आए फायर टेंडर लौटना शुरू होंगे और उन सभी में संगम का जल भेजा जाएगा, जिससे घर पर स्नान कर पुण्य अर्जित कर सकें.

Mahakumbh 2025: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गुरुवार को प्रयागराज महाकुंभ में कार्यरत रहे स्वच्छताकर्मियों और स्वास्थ्यकर्मियों को बड़ी सौगात दी. महाकुंभ के समापन पर उन्होंने कई बड़े ऐलान भी किए. इससे पहले बुधवार को महाशिवरात्रि पर अंतिम अमृत स्नान के साथ ही महाकुंभ का समापन हो गया. सीएम योगी ने महाकुंभ नहीं जा पाने वालों के लिए बड़ा ऐलान नहीं किया है.
अग्निशमन और आपात सेवा ने प्रदेश के सभी 75 जनपदों में संगम का जल पहुंचाने की नायाब पहल की है. दरअसल, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गुरुवार को कहा कि जो लोग किन्हीं कारणों से महाकुंभ में स्नान करने नहीं आ पाए हैं, उनके लिए सरकार संगम का जल भिजवाएगी. मुख्यमंत्री की मंशा के अनुरूप अब अग्निशमन और आपात सेवा ने यह बीड़ा उठाया है.
संगम जल भिजवाने का प्रबंध
वहीं अग्निशमन और आपात सेवा की अपर पुलिस महानिदेशक पद्मजा चौहान ने मुख्य अग्निशमन अधिकारी (सीएफओ) प्रमोद शर्मा को निर्देश दिए हैं कि सभी 75 जनपदों से आए फायर टेंडर के माध्यम से संगम का जल भिजवाया जाए. शुक्रवार से जनपदों से आए फायर टेंडर लौटना शुरू होंगे और उन सभी में संगम का जल भेजा जाएगा, ताकि लोग संगम के जल से घर पर स्नान कर पुण्य अर्जित कर सकें.
महाकुंभ: महिलाओं के स्नान और कपड़े बदलने के Video मामले एक आरोपी गिरफ्तार, हुआ बड़ा खुलासा
मुख्यमंत्री ने सफाईकर्मियों और स्वास्थ्यकर्मियों को उपहार के साथ ही 'स्वच्छ कुंभ कोष' से बीमा प्रमाण पत्र प्रदान किया और साथ ही मंच से ऐलान किया कि जो भी स्वच्छताकर्मी और स्वास्थ्यकर्मी महाकुंभ के महाआयोजन में सहभागी बने, उन्हें प्रदेश सरकार की ओर से अतिरिक्त बोनस के रूप में 10 हजार रुपए की धनराशि प्रदान की जाएगी.
सीएम योगी ने कहा कि 13 जनवरी से 26 फरवरी तक आयोजित हुए इस भव्य और दिव्य आयोजन के बाद आज आप सभी का अभिनंदन करने के लिए पूरी प्रदेश सरकार आपके बीच में है. इस आयोजन को भव्य और दिव्य बनाने में स्वच्छता और स्वास्थ्यकर्मियों का विशेष योगदान है.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

