महाकुंभ: सेक्टर 18 में कल्पवासियों के शिविर में आग लगी, गृहस्थी के साथ नगद रुपए जलकर राख
Mahakumbh: प्रयागराज महाकुंभ में आग लगने का सिलसिला नहीं थम रहा है. अब शनिवार की देर शाम को महाकुंभ के सेक्टर 18 में एक बार फिर से आग लगी है. हालांकि आग को बुझा लिया गया है.

Mahakumbh Fire: प्रयागराज महाकुंभ में आग लगने का सिलसिला जारी है. शनिवार की देर शाम सेक्टर 18 में कल्पवासियों के शिविर में आग लग गई. आग लगने से दो टेंट जलकर राख हो गए. टेंट में रखे सारे सामान भी जलकर राख हो गए. गृहस्थी के साथ ही नगद रखे हुए 80 हजार रुपए भी जलकर राख हो गए. यह आग सेक्टर 18 के दंडी स्वामी नगर में रामकृष्ण आश्रम कैंप में लगी थी.
रसोई गैस पर चाय बनाते वक्त लीकेज से आग लगी थी. आग में एक श्रद्धालु मामूली रूप से झुलसा है. वहीं अगल-बगल के कैंप वालों ने तेजी दिखाते हुए आग पर काबू पाया लिया है. जलते हुए सिलेंडर पर बाल्टी रखकर आग पर काबू पाया. हालांकि तब तक दोनों टेंट में रखे सारे सामान जल कर राख हो गए थे. दोनों टेंट में नौ श्रद्धालु रह रहे थे.
4 एंबुलेंस भेजने की थी तैयारी
राहत की बात यह है कि सभी श्रद्धालुओं को सुरक्षित निकाल लिया गया. आग बुझाने के लिए फायर ब्रिगेड की 10 गाड़ियां मौके पर पहुंची थी. चार एंबुलेंस भी एहतियात के तौर पर भेजी गई थी. शनिवार की रात को ही महाकुंभ के सेक्टर 17 में विद्युत विभाग के उपकेंद्र में भी आग लगी थी. हाई टेंशन फ्यूज में आग लगने से अफरा तफरी मची थी.
मौनी अमावस्या हादसे का जिक्र करते हुए सीएम योगी बोले- कोई सनातन का बाल बांका नहीं कर सकता
हालांकि सूचना मिलते ही फौरन शटडाउन लिया गया और उसके बाद आग पर काबू पाया गया. आग बूझाने के बाद बिजली की सप्लाई को बहाल कर दिया गया. घंटे भर में आग लगने की दो घटनाएं सामने आई. गौरतलब है कि इससे पहले भी महाकुंभ में कई आग्निकांड हो चुके हैं. सबसे ज्यादा नुकसान गीताप्रेस के टेंटों में लगी आग के कारण हुआ था.
तब करीब 70 से 80 टेंट चलकर राख हो गए थे. लेकिन उस अग्निकांड में भी कोई जनहानी नहीं हुई थी. अब तक किसी भी अग्निकांड में जनहानी नहीं हुई है.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

