Mahakumbh 2025: प्रयागराज में महाकुंभ के दौरान आगामी दिनों में जबरदस्त भीड़ को देखते हुए स्कूलों को बंद करने का फैसला किया गया है. हालांकि इससे पहले भी 28 जनवरी से लेकर 3 फरवरी तक स्कूलों को बंद करने का फैसला किया गया था. इस बार 7 फरवरी से 12 फरवरी तक आठवीं तक के स्कूलों को बंद करने का फैसला किया गया है. आठवीं तक के स्कूल अब ऑनलाइन चलेंगे.
महाकुंभ में आ रही भीड़ की वजह से प्रयागराज में 8वीं तक के स्कूल 7 फरवरी से 12 फरवरी तक बंद रहेंगे, ये सभी स्कूल ऑनलाइन मोड में चलेंगे. ग्रामीण और नगर क्षेत्र के सभी बोर्डों के स्कूलों के लिए आदेश जारी किया गया है. हालांकि इस दौरान परिषदीय स्कूलों के शिक्षक स्कूल जाएंगे. स्कूल में जाकर डीबीटी, अपार आईडी जनरेशन, आधार सीडिंग और अन्य विभागीय कार्य करेंगे.
डीएम के निर्देश पर बीएसए प्रवीण कुमार तिवारी ने आदेश जारी किया है. बीएसए ने इस आदेश का कड़ाई से पालन करने का निर्देश जारी किया है. प्रयागराज महाकुंभ में इन दिनों रोजाना लाखों की भीड़ आ रही है. जबरदस्त भीड़ के चलते शहर में ट्रैफिक जाम हो रहा है. ट्रैफिक जाम की वजह से स्कूली बच्चों को दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है.
मुरादाबाद: विजिलेंस टीम की बड़ी कार्रवाई, औषधी विभाग का सहायक आयुक्त रिश्वत लेते गिरफ्तार
कई दिनों से भीड़ जाम
हालांकि इससे पहले भी 10 दिनों तक आठवीं तक के स्कूल ऑनलाइन मोड में ही संचालित हो रहे थे. गौरतलब है कि गुरुवार को प्रयागराज में भीषण जाम की स्थिति थी. बीते कई दिनों तक जाम की स्थिति को लेकर सवाल खड़े होते रहे हैं. पुलिस कर्मी इसको लेकर कोई जवाब नहीं दे रहे हैं. मेला प्रशासन हालात को संभालने में अक्षम नजर आ रहा है.
बता दें कि अभी तक महाकुंभ में करीब 40 करोड़ श्रद्धालुओं ने स्नान किया है. वहीं आने वाले दिनों में श्रद्धालुओं की संख्या एक बार फिर से बढ़ने की संभावना है. इसको देखते हुए प्रशासन अपनी तैयारियों को दुरुस्त करने का प्रयास कर रहा है.