महाकुंभ हादसा: योगी के मंत्री संजय निषाद का शर्मनाक बयान, कहा- 'छोटी-मोटी घटना हो जाती है'
Prayagraj Mahakumbh Stampede: महाकुंभ में भगदड़ से हुआ हादसा पहले ही सरकार की मुसीबत बना हुआ है. लेकिन इस बीच मंत्री संजय निषाद का बयान सरकार के लिए नई मुसीबत बन गया है.

Mahakumbh Stampede News: उत्तर प्रदेश सरकार की आपातकालीन चिकित्सा सेवाओं और तत्परता ने प्रयागराज में महाकुंभ मेले में मची भगदड़ को बड़ा रूप लेने से रोक दिया. हालांकि इसके बाद भी 30 लोगों की मौत हो गई है और 36 लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है. लेकिन जब इस घटना पर योगी आदित्यनाथ सरकार के मंत्री और निषाद पार्टी प्रमुख डॉ. संजय निषाद से सवाल हुआ तो उन्होंने विवादित बयान दिया है.
अखिलेश यादव के महाकुंभ पर दिए बयान पर बोलते हुए मंत्री संजय निषाद ने कहा कि यह उनका निजी बयान हो सकता है, उसे पर उन्हें टिप्पणी नहीं करना है. उन्होंने कहा कि जो प्रबंध है और जितनी भीड़ है. दुनिया में शायद इतना बड़ा प्रबंध इतनी बड़ी भीड़ दुनिया में कहीं नहीं होगी. जहां इतना बड़ा प्रबंध हो इतनी बड़ी भीड़ हो छोटी-मोटी कहीं ना कहीं कोई घटना हो जाती है.
सरकार के लिए नई मुसीबत बने मंत्री
30 लोगों की मौत और अन्य के घायल होने पर अब मंत्री संजय निषाद द्वारा दिया गया बयान अब सवालों के घेरे में है. उनके इस बयान पर अब विवाद खड़ा होना तय है. इस हादसे के बाद पहले से बैकफुट पर नजर आ रही सरकार के लिए संजय निषाद का बयान अब मुसीबत बन गया है. संजय निषाद ने आगे कहा कि यह घटना हमारे लिए दुखद है और मैं चाहता हूं कि आगे ना हो इसके लिए हम लोग और पूरी पूरी सरकार मुस्तैद है.
लेकिन जब संजय निषाद के विवादित बयान पर बवाल मचा तो उन्होंने कुछ देर के बाद एक और बयान के जरिए माफी मांगी. बता दें कि सीएम योगी आदित्यनाथ ने बुधवार की शाम को इस घटना पर बोलते हुए खुद बताया कि 30 लोगों की मौत हुई है. वहीं अधिकारियों ने बताया कि कुल 90 घायल हुए थे. इसमें 30 की मौत हो गई है और 36 लोगों की हालत गंभीर है.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

