Mahakumbh 2025: महाकुंभ 2025 के पलट प्रवाह का काशी में खास असर देखा जा रहा है. इस दौरान रोजाना लाखों की संख्या में श्रद्धालुओं का आगमन काशी के प्राचीन धार्मिक स्थल गंगा घाट की तरफ हो रहा है. शहरी क्षेत्र के मार्ग से गुजरने वाले वाहनों को ट्रैफिक जाम से जूझना पड़ रहा है जिसमें स्कूल वाहन भी शामिल है. शहर की ट्रैफिक व्यवस्था को देखते हुए वाराणसी जिला प्रशासन द्वारा नगर के अलग-अलग बोर्ड के सभी स्कूलों की कक्षाओं को 5 फरवरी तक ऑनलाइन संचालित का दिशा निर्देश दिया है.
वाराणसी जिला प्रशासन द्वारा प्राप्त जानकारी के अनुसार, 27 जनवरी से लेकर 5 फरवरी 2025 तक वाराणसी नगर क्षेत्र के कक्षा 1 से 12 तक के विद्यालय जो राजकीय, शासकीय सहायता प्राप्त वित्त विहीन माध्यमिक विद्यालय यूपी बोर्ड, सीबीएसई बोर्ड, आईसीएसई बोर्ड सहित अन्य बोर्ड से जुड़े हुए हैं. उनकी कक्षाएं ऑनलाइन माध्यम से संचालित की जाएंगी. यह दिशा निर्देश वाराणसी में बेहतर यातायात व्यवस्था को बनाए रखने के लिए जारी किया गया है. 27 जनवरी से 5 फरवरी तक छात्रों को विद्यालय नहीं जाना होगा.
महाकुंभ: अखिलेश यादव के संगम में डुबकी लगाने पर केशव प्रसाद मौर्य का तंज, कहा- 'देर आए दुरुस्त आए'
बोर्ड की प्रैक्टिकल परीक्षाएं अपने निर्धारित समय से
जिला प्रशासन द्वारा यह भी स्पष्ट किया गया है कि जनवरी के अंतिम सप्ताह से लेकर फरवरी के प्रथम सप्ताह के बीच में अलग-अलग बोर्ड की प्रैक्टिकल परीक्षाएं भी आयोजित की जाती है. ऐसे में 27 जनवरी से 5 फरवरी के बीच में जिन भी प्रैक्टिकल परीक्षाओं की तिथि निर्धारित होगी वह अपने पूर्व की तिथि पर ही समयानुसार आयोजित की जाएगी. गौरतलब है कि महाकुंभ के कारण कुछ ऐसा ही फैसला प्रयागराज में भी लिया गया है.
प्रयागराज में भी 8वीं तक के सभी स्कूलों को बंद कर दिया गया है. ये सभी स्कूल 3 फरवरी तक ऑनलाइन मोड में चलेंगे. वहीं महाकुंभ क्षेत्र को नो विकिल जोन घोषित कर दिया गया है. इस पूरे इलाके में हर तरह के पास रद्द कर दिए गए हैं और अब किसी भी तरह की गाड़ियों के एंट्री पर रोक लगा दी गई है. यहां कोई भी गाड़ी की एंट्री नहीं होने दी जा रही है. जबकि बाहर से आने वाली गाड़ियों को जिले के बाहर रोका जा रहा है.