Kumbh 2021: सीएम तीरथ सिंह बोले, कोरोना के बावजूद दिव्य और भव्य होगा महाकुंभ
सीएम तीरथ सिंह रावत ने हरिद्वार में कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि कोरोना के बावजूद महाकुंभ दिव्य और भव्य होगा.
![Kumbh 2021: सीएम तीरथ सिंह बोले, कोरोना के बावजूद दिव्य और भव्य होगा महाकुंभ Mahakumbh will be divine and grand despite Corona Virus in Haridwar said CM Tirath Singh Rawat Kumbh 2021: सीएम तीरथ सिंह बोले, कोरोना के बावजूद दिव्य और भव्य होगा महाकुंभ](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2021/04/07130656/TirathSinghRawat.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
देहरादून. उत्तराखंड में कोरोना वायरस संक्रमण की बढ़ती रफ्तार के बीच मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने मंगलवार को कहा कि महामारी के बावजूद इस वर्ष का महाकुंभ दिव्य और भव्य होगा. सीएम तीरथ बुधवार को हरिद्वार पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने परियोजनाओं का उद्घाटन किया.
तीरथ सिंह रावत ने हरिद्वार में महाकुंभ-2021 हेतु 153.73 करोड़ रुपये की 31 विकास योजनाओं का लोकार्पण करते हुए कहा कि महाकुंभ 12 साल में एक बार होता है. हरिद्वार कुंभ को ऐतिहासिक और पौराणिक महत्व का बताते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि यह भव्य और दिव्य होना चाहिए परंतु साथ ही साथ कोविड-19 के दिशानिर्देशों का पालन भी होना चाहिए.
हरिद्वार महाकुंभ 2021 नीलधारा, चंडीद्वीप में स्थित मीडिया सेंटर में 153.73 करोड़ की लागत के कुल 31 निर्माण कार्यों का लोकार्पण किया। कुंभ को भव्य और दिव्य बनाने के लिए राज्य सरकार हरसंभव प्रयास कर रही है। pic.twitter.com/e3pNzcLeU0
— Tirath Singh Rawat (@TIRATHSRAWAT) April 6, 2021
यहां जारी एक सरकारी विज्ञप्ति के अनुसार, उन्होंने कहा कि कुंभ स्नान के लिए जिन लोगों ने 12 वर्ष पूर्व मन्नत मांगी थी, वे हरिद्वार और ऋषिकेश के घाटों पर गंगा स्नान कर पुण्य लाभ प्राप्त करें. मुख्यमंत्री ने कहा कि महाकुंभ में साधु संतों और अखाड़ों की हर सुविधा का ख्याल रखा जायेगा जिसके लिए सरकार दिन रात जुटी हुई है.
ये भी पढ़ें:
हरिद्वार महाकुंभ न बन जाए कोरोना का सुपर स्प्रेडर, जागरूकता फैलाने के लिए सरकार लेगी साधु-संतों की मदद
उत्तराखंड: विधानसभा चुनाव को देखते हुए बीजेपी का बड़ा फैसला, नहीं होगी राज्य मंत्री, दर्जाधारियों की नियुक्ति
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)