Mahakumbha 2025: प्रयागराज महाकुंभ में एक तरफ डोम सिटी तैयार की जा रही है, तो वहीं दूसरी तरफ कुंभ विलेज बसाया गया है. इस कुंभ विलेज का उदघाटन सोमवार को यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने किया. उन्होंने यहां की व्यवस्थाओं को देखा और कुंभ विलेज की जमकर तारीफ की. यह कुंभ विलेज इस बार भी महाकुंभ क्षेत्र में अरैल की तरफ बसाया गया है. यहां श्रद्धालुओं और पर्यटकों के लिए जो कॉटेज तैयार किए गए हैं, वह फाइव स्टार होटल को भी मात देने वाले हैं. इनमें सभी मॉडर्न सुविधाएं मुहैया कराई गई हैं तो वहीं दूसरी तरफ आध्यात्मिकता का भी पूरा ख्याल रखा गया है. कहा जा सकता है की कुंभ विलेज के स्विस कॉटेज आधुनिकता और आध्यात्मिकता का अनूठा संगम है.
कुंभ विलेज में तीन तरह के कॉटेज तैयार किए गए हैं. प्रीमियम-डीलक्स और नॉर्मल. यह तीनों कॉटेज सफेद कपड़ो से तैयार किए गए हैं. कॉटेज के बाहर बैठने के लिए छोटी जगह दी गई है, जहां सोफे और कुर्सियां रखी हुई हैं. कॉटेज के अंदर किंग साइज बेड लगाया गया है. इसके अलावा स्टडी टेबल और सोफा अलग से रखा हुआ है. सोफा इतना बड़ा है कि उसे एक्स्ट्रा बेड के तौर पर भी इस्तेमाल में लाया जा सकता है. सेंटर टेबल पर रामचरितमानस समेत तमाम धार्मिक ग्रंथ रखे गए हैं. इसके अलावा गांव की थीम पर आधारित पेंटिंग भी लगाई गई है. कॉटेज के अंदर इतनी खूबसूरत लाइटिंग और डेकोरेशन किया गया है कि अंदर जाने के बाद बाहर निकलने का मन ही नहीं करता.
स्विस कॉटेज में कमरे होंगी ये व्यवस्थाएं
स्विस कॉटेज में कमरे के साथ ही अटैच्ड टॉयलेट और बाथरूम है. इसके अलावा एक छोटा सा चेंजिंग रूम भी बनाया गया है. स्विस कॉटेज को इस अंदाज में तैयार किया गया है कि वहां अंदर पहुंचने के बाद लोगों को आध्यात्मिक अनुभूति हो सके. यह शांति और सुकून का एहसास कराता है. कुंभ विलेज में तकरीबन डेढ़ सौ स्विस कॉटेज तैयार कराए जा रहे हैं. इनमें से तमाम बनकर तैयार भी हो चुके हैं.
कुंभ विलेज के संयोजक वरुण कुमार के मुताबिक यहां आने वाले श्रद्धालुओं और पर्यटकों को ठहरने के साथ ही लंच और ब्रेकफास्ट भी दिया जाएगा. इसके साथ ही उन्हें एयरपोर्ट या रेलवे स्टेशन से लाने और वापस छोड़ने के साथ ही संगम स्नान करने और महाकुंभ का भ्रमण करने की भी व्यवस्था रहेगी. कुंभ विलेज में एक बड़ा मंदिर बनाया गया है. रोजाना गंगा आरती होगी. श्रद्धालु योग कर सकेंगे और साथ ही सांस्कृतिक कार्यक्रम भी पेश किए जाएंगे.
प्रीमियम कैटेगरी के कॉटेज का 35 हजार एक दिन का किराया
गंगा तट पर तैयार किए गए कुंभ विलेज को प्रयागराज के कुंभ मेले में 2001 से बसाया जा रहा है. इसमें प्रीमियम कैटेगरी के कॉटेज का एक दिन का किराया पैंतीस हजार रुपए है, जबकि डीलक्स का पचीस और नॉर्मल कॉटेज का बीस हजार रूपये. तमाम लोगों ने अभी से बुकिंग भी करा ली है. इसकी बुकिंग ऑनलाइन की जा रही है. बाहर से आने वाले श्रद्धालुओं और पर्यटकों के साथ ही कुछ स्थानीय लोगों ने भी यहां परिवार के साथ रहने के लिए बुकिंग कराई है. इस कुंभ विलेज में भोजन और नाश्ता तैयार करने का काम तक ग्रुप कर रहा है. सीएम योगी आदित्यनाथ ने आज कुंभ विलेज का उद्घाटन करने के बाद इसी तर्ज पर दूसरी टेंट सिटीज को भी तैयार करने की सलाह दी है.
ये भी पढ़ें: UP Weather Today: आज यूपी के मौसम का हाल, कई जिलों में बारिश का अलर्ट, 48 घंटों में और गिरेगा पारा