Satyanand Giri on BJP: सपा नेता व निरंजनी अखाड़ा के महामंडलेश्वर सत्यानंद गिरी महराज ने बीजेपी पर हमला बोला है. उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि बीजेपी ने संतों से झूठा वादा किया. बीजेपी ने संतों से किए वादे पूरे नहीं किए हैं. इसलिए मैंने बीजेपी छोड़कर सपा ज्वाइन की. उन्होंने ये भी कहा कि अगर बीजेपी मेरी मांग पूरी कर देती है तो मैं सपा छोड़ दूंगा.


महामंडलेश्वर ने कहा की राजनीति धर्म के ऊपर नहीं है. धर्म एक वृक्ष है. धर्म के बिना राजनीति अधूरी है. इसलिए धर्म होगा तो राजनीति जीत पाएगी. धर्म नहीं होगा तो राजनीति नहीं चल पाएगी. 


बता दें कि महामंडलेश्वर मंगलवार को फतेहपुर में एक कार्यक्रम में पहुंचे थे. उन्होंने एक हफ्ते पहले ही सपा का साथ थामा था. सत्यानंद ने कहा कि मेरे साथ सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव रामलला के दर्शन के लिए अयोध्या जाएंगे. रामलला केवल बीजेपी के नहीं हैं, भगवान कृष्ण सिर्फ बीजेपी के नहीं वह पूरे समाज और पूरे देश के हैं.


"चरम पर महंगाई और भ्रष्टाचार"
सत्यानंद गिरी जी महाराज ने ये भी कहा कि कहा कि सत्ता में आने से पहले बीजेपी ने धर्म संसद के सामने गंगा-यमुना की सफाई, बूचड़खाने बंद करना और लोगों को रोजगार देने के वादे किए थे, लेकिन बीजेपी ने कोई वादा पूरा नहीं किया. गंगा-यमुना समेत कई नदियां गंदी हैं. उन्होंने आगे कहा कि लाइसेंस के आधार पर तमाम बूचड़खाने चल रहे हैं. इन्हें बंद होना चाहिए. सत्यानंद ने कहा कि महंगाई चरम सीमा पर है. भ्रष्टाचार बढ़ रहा है. बेरोजगारी समाप्त नहीं हो रही है.


ये भी पढ़ें:


विरोधियों पर बरसे स्वतंत्र देव सिंह बोले- हम साम्प्रदायिक हैं, नहीं करते किसी का तुष्टिकरण


Uttarakhand Elections: कोठियाल को चेहरा बनाकर मनोवैज्ञानिक बढ़त लेने की कोशिश में AAP, ब्राह्मण वोटों पर नजर