Kaushambi Jail: यूपी की जेल में हो रहा है महामृत्युंजय और गायत्री मंत्र का जाप, बदल रहा कैदियों का व्यवहार
उत्तर प्रदेश में योगी सरकार के जेल मंत्री धर्मवीर प्रजापति का एक आदेश जारी हुआ. इस आदेश के बाद कौशांबी जिला जेल में महामृत्युंजय और गायत्री मंत्र का जाप किया गया.
उत्तर प्रदेश की जेलों में अब एक नया काम हो रहा है जो चर्चा का विषय बना हुआ है. योगी आदित्यनाथ सरकार में जेल मंत्री धर्मवीर प्रजापति का आदेश जारी होने के बाद कौशांबी जिला जेल में महामृत्युंजय और गायत्री मंत्र का जाप किया जा रहा है. इस जेल में बंद कैदी एवं बंदी भी बढ़चढ़ कर हिस्सा ले रहे है. इस जाप को लेकर जेल प्रशासन का मानना है कि इस मंत्र के जाप से कैदियों के मन को शान्ति मिलेगी. जब वह सजा काटकर बाहर निकलेंगे तो आम लोगों की तरह अपना जीवन व्यतीत कर सकेंगे.
जेल के अंदर ढोल, मजीरा एवं हारमोनियम के धुन पर महामृत्युंजय और गायत्री मंत्र का जाप किया जा रहा है. जहां पर कैदी सुबह एवं शाम मानसिक शांति के लिए जाप करते हैं. इन मंत्रो के जाप से कैदियों के व्यवहार में भी बड़े बदलाव की उम्मीद है. जेल में बंद अलग-अलग तरह के अपराधी हैं और अपनी सजा काट रहे है. इधर दो सालों से कोरोना के कारण ठीक से अपने परिवार से भी बात नही कर सके हैं, इसके चलते बंदियों पर मानसिक अवसाद था.
अब योगी सरकार ने कैदियों के मन की शांति के लिए गायत्री मंत्र के जाप का बड़ा फैसला लिया. इसके पीछे सरकार की मंशा है कि जब कैदी जेल से अपनी सजा काट कर बाहर निकले तो उनका मन शांत होगा और वह आम नागरिकों की तरह अपना जीवन व्यतीत कर सकें. जेल अधीक्षक राकेश सिंह ने बताया कि सुबह गिनती के बाद सभी बंदी सर्किल में खड़े होते हैं और गायत्री मंत्र और महामृत्युंजय मंत्र का 5-5 मिनट जाप करते हैं. इससे उनके मन को काफी शान्ति मिलेगी, प्रतिदिन भक्ति संस्कृति से सम्बंधित कार्यक्रम करते हैं.