बदायूं: बदायूं में जनाक्रोश यात्रा के दौरान केशव देव मौर्य ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की. इस दौरान वे प्रदेश सरकार पर जमकर बरसे और अपने गठबंधन को लेकर पत्रकारों से बात की. उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य के बारे में उन्होंने कहा वो अपमान होने के बाद आज भी बेशर्म की तरह भारतीय जनता पार्टी में पड़े हैं.उन्हें डिप्टी सीएम बनाया गया जो संवैधानिक पद है ही नहीं. केवल झुनझुना है, संतुष्ट करने के लिए. जो अपना सम्मान नहीं बचा सकता वह अपने समाज को हक और अधिकार क्या दिलवाएगा. 


सपा को दी चेतावनी 


महानदल के राष्ट्रीय अध्यक्ष केशव देव मौर्य ने अपने समाज के लोगों को हक दिलाने की बात पर कहा, अगर समाजवादी पार्टी की सरकार बनने के बाद महानदल के गरीब, कमजोर समाज के लोगों का अपमान या अन्याय हुआ तो हम बिल्कुल बर्दाश्त नहीं करेंगे.हमें चाहे जितनी लड़ाई लड़नी पड़े, हम लड़ेंगे, जितने धरने प्रदर्शन करने पड़े, करेंगे. चाहे हमें अखिलेश यादव के दरवाज़े पर धरना क्यों ना देना पड़े.


स्टूल पर बैठकर खुश हैं


उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य से सहानुभूति के सवाल पर कहा कि, मेरी अपने समाज के सभी लोगों से सहानुभूति है. मैं घोर बिरादरी वादी हूं. हमसे वोट तो सभी ले लेते हैं, मगर हमें लात- घूंसे और फर्जी मुकदमे मिलते हैं. केशव प्रसाद मौर्या को पार्टी में लाने की बात पर कहा कि, वो वही स्टूल पर बैठकर खुश हैं उन्हें वहीं खुश रहने दीजिए.


सपा की सरकार बनने के बाद सीटों पर किसका क्या पद होगा


सब सीटों के बारे में तय है. किस का क्या पद होगा, सब तय है. मगर अभी हम मीडिया को कुछ नहीं बता सकते, क्योंकि इससे बेकार का विवाद पैदा होगा. सरकार में रहने के सवाल पर कहा कि, मैं सरकार में नहीं रहना चाहता, मगर मैं किंग मेकर की भूमिका में रहना पसंद करूंगा.


ये भी पढ़ें.


तालिबान पर यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ की पहली प्रतिक्रिया, जानिए- समर्थन करने वाले भारतीयों को कैसे फटकारा