UP Politics: उत्तर प्रदेश में बीजेपी में मचे घमासान पर समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य को सौ विधायक लाकर सरकार बनाने का ऑफर दिया है. जिस महान दल के नेता केशव देव मौर्य की प्रतिक्रिया सामने आई है. महान दल के नेता ने इसे लेकर केशव मौर्य पर निशाना साधा और कहा कि बीजेपी गुलामी की दास्तां स्वीकार करने वाले पिछड़े-दलित नेताओं को बड़े पदों पर बिठाती है. 


महान दल के अध्यक्ष का ये बयान ऐसे समय में आया है जब लोकसभा चुनाव से पहले उन्होंने समाजवादी पार्टी से नाता तोड़ लिया था और चुनाव में बीजेपी को समर्थन देने के एलान किया था. लेकिन, अब सपा को लेकर उनके सुर बदल गए हैं और तेवरों में भी नरमी दिखाई दे रही है. 


नरम पड़े केशवदेव मौर्य के सुर
केशवदेव मौर्य ने सपा अध्यक्ष के मानसून ऑफर वाले ट्वीट को रिट्वीट करते हुए डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य पर निशाना साधते हुए कहा कि 'आपका प्रयास बिल्कुल व्यर्थ है क्योंकि जिसके लिए आप ऑफर दे रहे हैं वो गुलाम है! गुलामी और दासता स्वीकार करने वाले दलित पिछड़े नेताओं को ही भाजपा कांग्रेस मे बड़े पदों पर बिठाया जाता है!'



दरअसल लोकसभा चुनाव के दौरान महान दल ने भी इंडिया गठबंधन में सीट की मांग रखी थी, जिसे अखिलेश यादव ने नहीं माना और दोनों का गठबंधन टूट गया था. इसके बाद केशवदेव ने चुनाव में बीजेपी का समर्थन करने का एलान कर दिया था. लेकिन, अब अखिलेश यादव के प्रति उनके तेवर नरम होते दिखाई दे रहे है. 


आपको बता दें कि यूपी में सीएम योगी आदित्यनाथ और डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य के बीच के तनाव पर तंज कसते हुए अखिलेश यादव ने ट्वीट किया था. उन्होंने डिप्टी सीएम को मानसून ऑफर देते हुए सौ विधायक लाकर सरकार बनाने को कहा था.


UP Politics: यूपी में उपचुनाव से पहले पूर्वांचल में लगेगा बीजेपी को झटका! विधायक हो सकते हैं दूसरी पार्टी में शामिल