प्रयागराज में श्रद्धापूर्वक मनाई जा रही है नवमी, श्रद्धालुओं ने अयोध्या में राम मंदिर के लिए की प्रार्थना
महानवमी के मौके पर भक्त अयोध्या विवाद पर सुप्रीम कोर्ट से आने वाला फैसला राम मंदिर के हक में आने की प्रार्थना भी कर रहे हैं। मंदिर को खूबसूरत तरीके से सजाया गया है तो साथ ही सुरक्षा के भी कड़े इंतजाम किये गए हैं।
प्रयागराज, मोहम्मद मोईन। शारदीय नवरात्र की नवमी संगम नगरी प्रयागराज में भी श्रद्धापूर्वक मनाई जा रही है। इस मौके पर प्रयागराज के देवी मंदिरों में भक्तों की भारी भीड़ उमड़ी हुई है। नवरात्र के अंतिम दिन श्रद्धालु अपने व्रत का पारण भी कर रहे हैं।
श्रद्धालु देवी मंदिरों में मां दुर्गा के दर्शन कर उनसे सुख-समृद्धि व शान्ति का आशीर्वाद ले रहे हैं तो साथ ही इस खास मौके पर देवी मां से अयोध्या विवाद पर सुप्रीम कोर्ट से आने वाला फैसला राम मंदिर के हक में आने की प्रार्थना भी कर रहे हैं।
श्रद्धालुओं का मानना है कि देवी मां की कृपा होने पर सुप्रीम कोर्ट का फैसला सनातन धर्मियों के पक्ष में आएगा और अयोध्या में भव्य राम मंदिर निर्माण का बरसों पुराना सपना जरूर पूरा होगा। नवमी पर देवी मंदिर आने वाले अधिकतर श्रद्धालुओं ने इस बार घर-परिवार की सुख समृद्धि के साथ ही राम मंदिर के लिए भी प्रार्थना की।
प्रयागराज में शक्तिपीठ अलोप शंकरी मंदिर में सिद्धिदात्री स्वरुप में मां का श्रृंगार किया गया है। देवी मां अपने इस स्वरुप में भक्तों को दर्शन देते हुए उनका कल्याण करती हैं। शक्तिपीठ अलोप शंकरी समूची दुनिया में इकलौता ऐसा मंदिर है, जहां देवी की कोई मूर्ति नहीं है और श्रद्धालु एक पालने की पूजा करते हैं। इस मौके पर मंदिर को खूब से सजाया गया है तो साथ ही सुरक्षा के भी कड़े इंतजाम किये गए हैं।