प्रयागराज, एबीपी गंगा। प्रयागराज में पंचायती निरंजनी अखाड़े के सचिव महंत आशीष गिरी ने अपनी लाइसेंसी पिस्टल से खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली। गोली चलने की आवाज से अखाड़ा परिसर में सनसनी मच गई। वारदात की खबर लगते ही पुलिस के आला अफसर और अखड़ा परिषद के अध्यक्ष समेत कई संत महात्मा भी मौके पर पहुंच गए, पुलिस ने शव को कब्जे में ले कर पोस्टमार्टम के भेज दिया है।
अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष नरेंद्र गिरी ने बताया कि रविवार सुबह करीब आठ बजे आशीष गिरी से फोन पर बात हुई थी। उन्हें नाश्ते के लिए मठ में बुलाया था, काफी देर बाद भी जब वह नहीं पहुंचे तो उनके शिष्य आवास पर पहुंचे, जहां दूसरी मंजिल पर बने कमरे में खून से लथ-पथ आशीष गिरी का शव था। उनके हाथ में पिस्टल थी। अखाड़ों के अध्यक्ष महंत नरेन्द्र गिरी का कहना है बीमारी से तंग आकर उन्होंने इस तरह का कदम उठाया है वो काफी दिनों से बीमार चल रहे थे।
घटना की सूचना पर अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष नरेंद्र गिरी, डीआईजी केपी सिंह, एसपी सिटी बृजेश श्रीवास्तव और फॉरेंसिक टीम घटनास्थल पर पहुंची। डीआईजी केपी सिंह का कहना है कि आशीष गिरी हाई ब्लड प्रेशर और पेट की बीमारी से परेशान थे, उनका लिवर खराब हो गया था इसी से वह परेशान थे।