हरिद्वार. कुंभ को लेकर धर्म नगरी हरिद्वार में तैयारियां जोरों पर चल रही है. त्रिवेंद्र सरकार का दावा है कि कुंभ अपने तय समय पर ही शुरू होगा. हालांकि अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद अध्यक्ष नरेंद्र गिरी ने कुंभ अखाड़ों में होने वाले कार्यों पर नाराजगी जाहिर की है.


उन्होंने कहा कि गौरी शंकर महामंडलेश्वर नगर या बैरागी कैंप के कार्यों में कार्यों में तेजी नहीं है. जहां पर 26 से 27 पुल बनने थे वहां 7 पुल बनाए जा रहे हैं.


सीएम रावत से की मांग
नरेंद्र गिरी ने सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत से मांग की है कि वे मेला अधिकारी को एक जनवरी से अखाड़ों दी जाने वाली जमीन का आवंटन जारी करने निर्देश दें. क्योंकि मेले के तमाम अधिकारी अभी भ्रमित है कि मेला होगा या नहीं. अगर साधू-संतों के लिए कोई व्यवस्था नहीं की गई तो वे खुले में शौच के लिए मजबूर होंगे.


बता दें कि कुंभ मेले को भव्य और सुंदर बनाने के लिए मेला प्रशासन द्वारा तमाम तरह की तैयारियां की जा रही हैं. कुंभ को सनातनी रंग देने के लिए मेला प्रशासन द्वारा हरिद्वार हर की पौड़ी के गंगा किनारे तमाम होटल और धर्मशालाओं को एक ही रंग में रंगने का काम किया जा रहा है.


ये भी पढ़ें:



प्रयागराज: IFFCO प्लांट में अमोनिया गैस का रिसाव, दो अफसरों की मौत, 20 से ज्यादा कर्मचारी बीमार


ग्रेटर नोएडा: छठी के छात्र ने सीनियर पर लगाया तीन साल तक यौन शोषण का आरोप, केस दर्ज