तालिबान का समर्थन करने वाले मुस्लिम धर्मगुरुओं पर दर्ज हो केस, जेल में डाले सरकार- महंत नरेंद्र गिरि
Mahant Narendra Giri: तालिबान का समर्थन करने वाले मुस्लिम धर्मगुरुओं पर महंत नरेंद्र गिरि ने तीखा हमला बोला है. उन्होंने कहा कि ऐसे धर्मगुरुओं को जेल में डाल देना चाहिए.
Mahant Narendra Giri: मुस्लिम धर्मगुरुओं के तालिबानियों का समर्थन करने पर अखाड़ा परिषद ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है. अखाड़ा परिषद ने मुस्लिम धर्मगुरुओं के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है. अखाड़ा परिषद अध्यक्ष महंत नरेंद्र गिरि ने तालिबान का समर्थन करने वाले मुस्लिम धर्मगुरुओं को देश का गद्दार बताया है. उन्होंने कहा कि ऐसे मुस्लिम धर्मगुरुओं के खिलाफ देशद्रोह का मुकदमा दर्ज कर उन्हें तत्काल जेल में डाल देना चाहिए.
उन्होंने आगे कहा कि कहा किस देश को मान्यता देनी है और किस देश के साथ कैसे संबंध रखने हैं यह काम भारत सरकार का है.
तालिबान का समर्थन करने वाले मुस्लिम धर्म गुरुओं को महंत नरेंद्र गिरि ने खुली चुनौती दी. उन्होंने कहा कि अगर आप तालिबान का समर्थन करते हैं तो अफगानिस्तान चले जाइए. फिर पता लगेगा कि भारत छोड़कर किस तरह की गलती की है.
योगी सरकार की तारीफ
महंत नरेंद्र गिरि ने योगी सरकार की तारीफ भी की. उन्होंने कहा कि योगी सरकार ने आतंकवाद और तालिबानी विचारधारा को रोकने के लिए अच्छा कदम उठाया है. प्रदेश सरकार 12 स्थानों पर एटीएस की ट्रेनिंग सेंटर खोलने जा रही है. एटीएस आतंकवाद का सिर कुचलने का काम करेगी. उन्होंने कहा कि देश में कुछ ऐसे भी मुस्लिम धर्मगुरु हो गए हैं जो अपना काम नहीं कर रहे हैं, बल्कि आतंकवादियों का समर्थन और उन्हें पनाह दे रहे हैं.
मुनव्वर राणा पर भड़के महंत
महंत नरेंद्र गिरि तालिबान का समर्थन करने पर मशहूर शायर मुनव्वर राणा पर भी जमकर भड़के. उन्होंने कहा कि मुनव्वर राणा लगातार भारत के खिलाफ जहर उगल रहे हैं. उन्हें भारतीय संविधान और भारत के लोगों पर भरोसा नहीं रह गया है. महंत ने उन्हें भारत छोड़कर तालिबान चले जाने की नसीहत दी है.
उन्होंने कहा कि तालिबानी महिलाओं के साथ अन्याय और अत्याचार कर रहे हैं. भारत में रहने वाली मुस्लिम महिलाओं को भी तालिबान का समर्थन करने वाले मुस्लिम धर्म गुरुओं का विरोध और बहिष्कार करना चाहिए.
ये भी पढ़ें: