Mahant Narendra Giri death Case: प्रयागराज (Prayagraj) से बड़ी खबर आई है. महंत नरेंद्र गिरि (Mahant Narendra Giri) केस में तीनों आरोपियों की 7 दिन की रिमांड मंजूर हो गई है. आनंद गिरि, आद्या और संदीप तिवारी को 7 दिन की रिमांड में भेजा गया है. तीनों आरोपी 7 दिनों तक सीबीआई (CBI) की हिरासत में रहेंगे. कल सुबह 9 बजे से सीबीआई के कस्टडी की मियाद शुरू होगी जो 4 अक्टूबर तक होगी.
सीबीआई ने पूरी घटना का री-क्रिएशन किया
इससे पहले सीबीआई ने बाघंबरी मठ में महंत नरेंद्र गिरि मौत मामले में पूरी घटना का री-क्रिएशन किया. महंत के शिष्य बलबीर गिरि से एक बार फिर पूछताछ हुई. सीबीआई की टीम करीब छह घंटे तक मठ में रह कर अलग अलग एंगल से जांच करती रही.
नाट्य रूपांतरण के लिए एक पुतले का इस्तेमाल किया गया. बोरे में रुई और घास भरकर उसमे 85 किलो का वजन रखा गया. इस दौरान घटना के बाद दरवाजा तोड़ने और महंत का शव उतारने वाले तीनों सेवादारों को भी रखा गया था. सीबीआई ने महंत नरेंद्र गिरि के बेडरूम को भी खंगाला. सीबीआई टीम रविवार को करीब छह घंटे तक मठ में रही.
कमरे में मृत पाए गए थे नरेंद्र गिरी
72 साल महंत पिछले हफ्ते को बाघंबरी मठ स्थित अपने कमरे में मृत पाए गए थे. प्रारंभिक पोस्टमार्टम रिपोर्ट में खुलासा हुआ कि गिरि की मौत फांसी के कारण दम घुटने से हुई है. उत्तर प्रदेश पुलिस की एक जांच के अनुसार, महंत को आखिरी बार सोमवार को दोपहर के भोजन के बाद अपने कमरे में प्रवेश करते देखा गया था. शाम को उनके शिष्यों ने दरवाजा खटखटाया तो कोई जवाब नहीं आया. जब उनके शिष्यों ने दरवाजा तोड़ा और कमरे में प्रवेश किया तो उन्होंने नरेंद्र गिरि को छत से लटका पाया.
यह भी पढ़ें-
UP Election 2022: यूपी चुनाव के लिए BJP ने चार लेयर में बनाई 'टीम सुपर-30', जानें- किसे मिली जगह