महंत नरेंद्र गिरि को खुदकुशी के लिए उकसाने के आरोपी और योग गुरु के नाम से चर्चित आनंद गिरि विलासिता की जिंदगी जीते हैं. उन्हें लग्जरी गाड़ियों का शौक है. विदेश यात्राएं, हवाई जहाज में बिजनेस क्लास में सफर, कीमती घड़ियां, महंगे मोबाइल फोन और ब्रांडेड कपड़े उनकी पहचान हैं. आनंद गिरि अपने गुरु नरेंद्र गिरि के इतने करीब थे कि उन्हें बाघम्भरी मठ में 'छोटे महाराज' के नाम से जाना जाता था. एक समय था जब बाघम्बरी मठ में वहीं होता था जो आनंद गिरि चाहते थे.


योग गुरु स्वामी आनंद गिरि बाघम्बरी गद्दी के पीठाधीश्वर और अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत नरेंद्र गिरि के सबसे प्रिय शिष्य थे. आनंद गिरि पहली बार वर्ष 2005 में बाघम्बरी गद्दी मठ से जुड़े. वर्ष 2000 में आनंद गिरि ने महंत नरेंद्र गिरि को अपना गुरु स्वीकार किया. महंत नरेंद्र गिरि का शिष्य बनने के 3 साल बाद यानि वर्ष 2003 में आनंद गिरि को पहली बार हरिद्वार स्थित निरंजनी अखाड़े का थानापति बनाकर बड़ोदरा अखाड़े के मंदिर में जिम्मेदारी दी गई.


भगवे रंग के कपड़ों की कीमत महंगे सूट से भी ज्यादा होती थी


संत समाज मे सभी उन्हें महंत नरेंद्र गिरि के उत्तराधिकारी के रूप में देखते थे. स्वामी आनंद गिरि चमचमाती हांडा सिटी कार से चलते थे. उनके पास एक मोडिफाइड बुलेट बाइक भी थी. ये बाइक अभी भी बाघम्बरी मठ के पार्किंग स्थल पर खड़ी है. उनके पास एप्पल कंपनी के लेटेस्ट मॉडल के दो-दो मोबाइल फोन रहते हैं. हर 5/6 महीने में आनंद गिरि अपने मोबाइल फोन बदल देते हैं. वह भगवा कपड़े पहनते थे लेकिन उनके कपड़ों की कीमत महंगे सूट से कहीं ज्यादा होती थी.


महिला से बातचीत का ऑडियो फर्जी बताया था


संत समाज में चर्चा है कि योग गुरु स्वामी आनंद गिरि कई महिलाओं के संपर्क में भी थे. कुछ महीने पहले ही उनका एक महिला से बातचीत का ऑडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था. हालांकि, योग गुरु स्वामी आनंद गिरि ने इसे फर्जी बताया था. ऑस्ट्रेलिया में भी एक महिला के चक्कर में पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार किया था. इसे भी आनंद गिरि ने अपने गुरु महंत नरेंद्र गिरि की साजिश बताया था. योग गुरु स्वामी आनंद गिरि के विदेश भ्रमण, लग्जरी कारों में अलग-अलग पोज और हवाई जहाज के बिजनेस क्लास में 'हार्ड ड्रिंक' के साथ तमाम फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हैं.


यह भी पढ़ें.


गुजरात के निजी पोर्ट पर पकड़ी गई 3000 किलो हेरोइन पर कांग्रेस ने दी कड़ी प्रतिक्रिया, सरकार से पूछा ये सवाल?


पीएम मोदी ने फ्रांस के राष्ट्रपति से की बात, अफगानिस्तान की स्थिति सहित इन मुद्दों पर की चर्चा