प्रयागराज: अखाड़ा परिषद के दिवंगत अध्यक्ष महंत नरेंद्र गिरि के खुदकुशी मामले में एबीपी गंगा की खबर पर एक बार फिर मुहर लगी है. एबीपी गंगा ने खुदकुशी की घटना के अगले दिन ही यह खुलासा किया था कि महंत नरेंद्र गिरि ने आत्महत्या करने से पहले सुसाइड नोट तो लिखा ही था, साथ ही अपने मोबाइल फोन पर अपना बयान भी रिकॉर्ड किया था. अपनी रिपोर्ट में हमने बताया था कि महंत नरेंद्र गिरि के मोबाइल फोन से पुलिस को तकरीबन 4 मिनट का एक वीडियो मिला है.


महंत नरेंद्र गिरि का वीडियो एसआईटी से सीबीआई को हासिल भी हो चुका है. सीबीआई ने सोमवार को नाट्य रूपांतरण के दौरान दरवाजा तोड़ने वाले शिष्यों और अन्य लोगों की मौजूदगी में उस जगह पर वीडियो बनाने का डेमो भी किया, जहां इसे रिकॉर्ड किया गया था. यह डेमो निरंजनी अखाड़े के अध्यक्ष महंत रवींद्र पुरी की मौजूदगी में किया गया.


महंत रवींद्र पुरी के मुताबिक यह वीडियो तकरीबन 4 मिनट से थोड़ा ज्यादा का था. उनके मुताबिक यह वीडियो देखने के बाद अब खुदकुशी मामले में शक की कोई गुंजाइश नहीं रह गई है और इसे सीधे तौर पर आत्महत्या ही मान लेना चाहिए.


CBI ने बाघंबरी मठ में दोहराया सुसाइड सीन
सीबीआई मे मृतक महंत के वजन के बराबर 85 किलो वजन की एक डमी को उसी छत के पंखे पर लटकाया और शिष्यों को नायलॉन की रस्सी को काटकर और शरीर को नीचे लाकर पूरे क्रम को फिर से बनाने के लिए कहा गया. पूरी प्रक्रिया की वीडियोग्राफी कराई गई. कमरे की लंबाई, चौड़ाई और ऊंचाई को भी फोरेंसिक विशेषज्ञों ने नापा.


सीबीआई के अधिकारियों ने बलबीर गिरि और महंत नरेंद्र गिरि के ड्राइवर से भी पूछताछ की और अन्य शिष्यों के साथ विस्तृत पूछताछ सत्र आयोजित किया, जिन्होंने उस दिन गिरि के कमरे का दरवाजा तोड़ा था. 


ये भी पढ़ें-
पीएम मोदी ने कहा- नए संसद भवन के निर्माण में कामगारों के योगदान को याद रखने के लिए बनाएं डिजिटल संग्रहालय


UP Cabinet: सीएम योगी ने नए मंत्रियों के विभागों का किया बंटवारा, जितिन प्रसाद को मिली ये जिम्मेदारी