प्रयागराज, एबीपी गंगा। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को लखनऊ में साधू-संतों की सबसे बड़ी संस्था अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत नरेंद्र गिरि से मुलाकात की। उन्होंने अयोध्या विवाद पर सुप्रीम कोर्ट का फैसला आने से ठीक पहले देश भर के साधू -संतों से अदालत के फैसले का सम्मान करने व संयम बरतने की अपील की है। सीएम योगी ने कहा है कि संत महात्माओं को खुद संयम बरतने के साथ ही अपने अनुयायियों व दूसरे देशवासियों से भी इसी तरह की अपील करनी चाहिए, ताकि अदालत का फैसला आने के बाद देश में शांति व सौहार्द कायम रहे। उन्होंने कहा है कि देश में भाई चारा व शांति बनाए रखने में धर्मगुरुओं ने हमेशा ही अपना अहम योगदान दिया है। इस बार भी उनसे इसी तरह की पहल किये जाने की उम्मीद है।
सीएम से मुलाकात के बाद महंत नरेंद्र गिरि ने फोन पर दी गई जानकारी में दावा किया कि सीएम योगी ने संतों के साथ ही सभी देशवासियों को अयोध्या फैसले का सम्मान करने व संयम बरतने की अपील की। उन्होंने कहा कि इस बारे में दीपावली के बाद जल्द ही संतों की एक बैठक बुलाई जाएगी और सामूहिक तौर पर देशवासियों से अपील भी की जाएगी।
महंत नरेंद्र गिरि के मुताबिक सीएम योगी आदित्यनाथ से मुलाकात के दौरान उन्होंने प्रयागराज में दो महीने बाद लगने जा रहे माघ मेले की व्यवस्थाओं के बारे में भी बातचीत की। सीएम ने उन्हें भरोसा दिलाया है कि मेले का आयोजन कुंभ की तर्ज पर ही भव्य व दिव्य होगा और संतों व श्रद्धालुओं को बेहतर सुविधाएं मुहैया कराई जाएंगी।