प्रयागराज: अयोध्या में पांच अगस्त को होने वाले राम मंदिर निर्माण के भूमि पूजन में पीएम नरेंद्र मोदी के शामिल होने पर सवाल उठाने वाले एमआईएम सांसद असदुद्दीन ओवैसी पर साधु-संतों की सबसे बड़ी संस्था अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद ने पलटवार किया है. अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत नरेंद्र गिरि ने कहा है कि ओवैसी को सनातन धर्मियों की आस्था पर सवाल उठाने का कोई अधिकार नहीं है. उन्हें यह समझना चाहिए कि नरेंद्र मोदी पहले हिन्दू हैं, बाद में देश के प्रधानमंत्री.


महंत नरेंद्र गिरि ने कहा कि ओवैसी हर बात पर सियासत करते हैं और उन्हें भारत में होने वाला कोई भी काम अच्छा नहीं लगता. महंत ने ओवैसी को नसीहत देते हुए कहा है कि उन्हें पांच अगस्त को टीवी पर न सिर्फ भूमि पूजन का लाइव कार्यक्रम देखना चाहिए, बल्कि पूरे वक्त राम नाम का जाप भी करना चाहिए. ओवैसी को पांच अगस्त को अल्लाह का नाम लेने के साथ ही राम-राम भी बोलते रहना चाहिए.


नरेंद्र गिरि के मुताबिक ओवैसी को न तो अपने धर्म की ठीक से जानकारी है और न ही सनातन धर्म की. वो सिर्फ देश का माहौल खराब करने में लगे रहते हैं. सनातनधर्मियों के लिए धर्म और राम पहले हैं, संविधान बाद में. उन्होंने कहा है कि हम संविधान में पूरी आस्था रखते हैं और उसका सम्मान भी करते हैं, लेकिन यह संविधान राम से ऊपर नहीं हो सकता. उनके मुताबिक भगवान राम के मंदिर का निर्माण शुरू होने से पूरे देश में उत्सव का माहौल है और पीएम मोदी के शामिल होने से किसी तरह से संविधान का उल्लंघन नहीं होगा, क्योंकि मंदिर निर्माण सुप्रीम कोर्ट के फैसले के आधार पर ही हो रहा है.



गौरतलब है कि, राम नगरी अयोध्या में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वागत के लिए तैयारियां जोरों पर हैं. पांच अगस्त पीएम मोदी मंदिर निर्माण के भूमि पूजन समारोह में शामिल होंगे. पीएम मोदी के भूमि पूजन समारोह में शामिल होने पर ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन नेता असदुद्दीन ओवैसी ने सवाल उठाए हैं. उन्होंने कहा कि अयोध्या में भूमि पूजन का हिस्सा बनना प्रधानमंत्री पद की संवैधानिक शपथ का उल्लंघन होगा. ओवैसी ने ट्वीट करते हुए लिखा है कि, ''आधिकारिक तौर पर भूमि पूजन में हिस्सा लेना प्रधानमंत्री की संवैधानिक शपथ का उल्लंघन होगा. धर्मनिरपेक्षता संविधान की मूल भावना है.''


यह भी पढ़ें:



राम मंदिर के भूमि पूजन में इस्तेमाल होने वाला संगम जल और मिट्टी अयोध्या से पहले जाएगी अशोक सिंघल के घर, जानें- वजह


राम मंदिर के भूमि पूजन पर AAP ने उठाए सवाल, पूछा- कैसे होगा सोशल डिस्टेंसिंग का पालन