महंत नरेंद्र गिरि बोले- कांवड़ यात्रा को स्थगित करना ठीक, गांव के शिवालयों में ही अभिषेक करें शिव भक्त
महंत नरेंद्र गिरि ने कहा कि कांवड़ यात्रा को स्थगित करना ही ठीक है. उन्होंने कहा कि तीसरी लहर आने की संभावना को देखते हुए कांवड़ यात्रा स्थगित करना ही ठीक है.
![महंत नरेंद्र गिरि बोले- कांवड़ यात्रा को स्थगित करना ठीक, गांव के शिवालयों में ही अभिषेक करें शिव भक्त Mahant Narendra Giri says it will be good to postpone kanwar yatra महंत नरेंद्र गिरि बोले- कांवड़ यात्रा को स्थगित करना ठीक, गांव के शिवालयों में ही अभिषेक करें शिव भक्त](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/07/12/909b847b39f179e63099d1390555ce61_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत नरेंद्र गिरि ने कोरोना संक्रमण को देखते हुए कांवड़ यात्रा को स्थगित करने की अपील की है. महंत नरेंद्र गिरि ने कहा कि तीसरी लहर आने की संभावना को देखते हुए कांवड़ यात्रा स्थगित करना ही ठीक है.
इसके अलावा उन्होंने शिव भक्तों में अपने गांवों के मंदिरों में ही गंगाजल से अभिषेक करने की अपील की है. नरेंद्र गिरि ने कहा कि शिव भक्तों से मेरा निवेदन है कि आप अपने गांव के शिवालयों में गंगाजल का अभिषेक करें या फिर अपने घरों में शिवलिंग की स्थापना करके गंगाजल का अभिषेक करें.
सुप्रीम कोर्ट ने यूपी सरकार से पुनर्विचार करने को कहा
गौरतलब है कि इससे पहले सुप्रीम कोर्ट ने यूपी सरकार से कांवड़ यात्रा को अनुमति देने के अपने फैसले पर पुनर्विचार करने को कहा है. कोर्ट ने साफ-साफ कहा है कि यूपी सरकार अपने आदेश पर पुनर्विचार करें, नहीं तो हमको जरूरी आदेश देना पड़ेगा. वहीं, केंद्र सरकार ने अदालत में हलफनामा दायर कर कहा कि वो कांवड़ यात्रा के पक्ष में नहीं है.
केंद्र ने सुप्रीम कोर्ट में हलफनामा दायर किया कि कोविड के मद्देनजर राज्य सरकारों को हरिद्वार से 'गंगा जल' लाने के लिए कांवड़ियों की आवाजाही की अनुमति नहीं देनी चाहिए. हालांकि धार्मिक भावनाओं को ध्यान में रखते हुए राज्य सरकारों को टैंकरों के माध्यम से 'गंगा जल' उपलब्ध कराने चाहिए.
ये भी पढ़ें:
यूपी: प्रियंका गांधी के मौन व्रत पर पुलिस की कार्रवाई, लल्लू समेत सैकड़ों कार्यकर्ताओं पर केस दर्ज
यूपी में लोकतंत्र की धज्जियां उड़ा रही सरकार, जहां हिंसा हुई वहां रद्द हो चुनाव- प्रियंका गांधी
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)