अयोध्या: श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के अध्यक्ष महंत नृत्य गोपाल दास की हालत स्थिर है. महंत मेदांता से डॉक्टरों की निगरानी में आईसीयू एंबुलेंस से अयोध्या पहुंचे. इस दौरान उनके आश्रम मणिराम दास छावनी पर जिला प्रशासन मेडिकल की टीम के साथ मौजूद रही और छावनी के संतो ने उनका भव्य स्वागत किया. इसके बाद नृत्य गोपाल दास को मणिराम का छावनी में बनाए गए आईसीयू रूम में पहुंचा गया जहां डॉक्टरों की निगरानी में उनकी देखभाल की जाएगी.


मेदांता अस्पताल में कराया गया था भर्ती
दरअसल, 9 नवंबर को महंत नृत्य गोपाल दास को सांस लेने में तकलीफ के बाद मेदांता अस्पताल के आईसीयू में एडमिट कराया गया था. अस्पताल में इलाज के दौरान उनकी तबीयत में काफी सुधार हुआ जिसको देखते हुए बुधवार को मेडिकल टीम के बीच महंत नृत्य गोपाल दास को अयोध्या लाया गया. यहां पहले से ही तैयार किए गए आईसीयू रूम में महंत डॉक्टरों की निगरानी में रहेंगे. इस रूम में किसी भी प्रकार से बाहर के व्यक्तियों के प्रवेश पर रोक लगाई गई है.


डॉक्टरों की टीम करेगी देखभाल
मंहत नृत्य गोपालदास को लेकर जिला प्रशासन ने डॉक्टरों की टीम को भी तैनात किया गया है. 3 डॉक्टर और 6 वार्ड बॉय तीन शिफ्ट में महंत नृत्य गोपाल दास की देखरेख करेंगे. इतना ही नहीं मणिराम दास छावनी की तरफ से दिल्ली से प्राइवेट डॉक्टर को भी रखा गया है. जिलाधिकारी अनुज झा ने बताया कि महंत नृत्य गोपाल दास की तबीयत में सुधार है इसलिए अब उन्हें अयोध्या मणिराम दास छावनी उनके आवास पर लाया गया है. यहां उनके लिए मेडिकल की व्यवस्था भी की गई है, जिसके लिए डॉक्टरों की टीम लगाई गई है.



ये भी पढ़ें:



प्रयागराज: अतीक के करीबी मुबारक खान की आलीशान इमारत पर चला बुलडोजर, 30 से अधिक मुकदमे हैं दर्ज


पहले की सरकारों ने चीनी मिलों को बंद किया, हम शुरू कर देश-दुनिया में पहचान बना रहे हैं: योगी आदित्‍यनाथ