Mahant Nritya Gopal Das Health: श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र न्यास के अध्यक्ष महंत नृत्यगोपाल दास महाराज के स्वास्थ्य के विषय में ट्रस्ट की ओर से मंगलवार शाम आधिकारिक बयान जारी किया गया. ट्रस्ट की ओर सोशल मीडिया साइट एक्स पर चिट्ठी के जरिए आधिकारिक बयान आया. 


चिट्ठी में लिखा गया है- श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र के अध्यक्ष एवं मणिराम दास छावनी अयोध्या के महंत पूज्य नृत्यगोपाल दास जी महाराज पूर्ण स्वस्थ हैं. वे अपने निवास स्थान मणिराम दास छावनी अयोध्या में हैं. मंगलवार 01-अक्टूबर-2024 को सोशल मीडिया और अन्य माध्यमों पर पूज्य महाराज जी के स्वास्थ्य को लेकर कुछ भ्रामक और झूठी खबरें फैली. यह समाज में भ्रांति और चिंता का कारण बन रही हैं. सभी से विनम्र अपील करते हैं कि ऐसी भ्रामक खबरों पर ध्यान न दें और न ही इन्हें फैलाएं.






पत्र में लिखा गया है कि महाराज जी के स्वास्थ्य के बारे में सटीक जानकारी के लिए केवल अधिकृत स्रोतों पर ही भरोसा करें. सभी का कर्तव्य है कि शांति और स‌द्भाव बनाए रखें और किसी भी प्रकार की अफवाहों को फैलने से रोकें. आप सभी से अनुरोध है कि इस संदेश को अपने साथियों और भक्तजनों तक पहुंचाने में सहयोग करें.


कौन हैं महंत नृत्य गोपाल दास?
महंत नृत्य गोपाल दास मणि राम दास की छावनी मंदिर और राम जन्मभूमि न्यास के प्रमुख हैं. बाबरी मस्जिद के विध्वंस के बाद जनवरी 1993 में विश्व हिंदू परिषद ने राम जन्मभूमि न्यास की स्थापना की थी. यह ट्रस्ट राम मंदिर के निर्माण की देखरेख कर रहा है.मथुरा के केरहाला गांव में 11 जून 1938 को जन्मे महंत ने अयोध्या में रामायण भवन, श्री रंगनाथ मंदिर और श्री चार धाम मंदिर सहित कई महत्वपूर्ण मंदिरों के निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है.राम जन्मभूमि आंदोलन से उनका जुड़ाव कई दशकों से है.


यूपी में सीएम योगी आदित्यनाथ का लक्ष्य पूरा नहीं कर पाएगा सरकार का ये विभाग?अब बढ़ाई जाएगी तारीख!