प्रयागराज, एबीपी गंगा। महाराष्ट्र के पालघर में जूना अखाड़े के दो संतों और उनके ड्राइवर की हत्या को लेकर साधू -संतों में पैदा हुई नाराज़गी कम होने का नाम नहीं ले रही है। संगम नगरी प्रयागराज के संत भी इस घटना से खासे आहत हैं। प्रयागराज के बुद्धेश्वर महादेव मंदिर के महंत योगी राजकुमार जी महाराज ने इस घटना की सीबीआई जांच की मांग को लेकर अनशन शुरू कर दिया है। फिलहाल यह अनशन प्रतीकात्मक है और सिर्फ चौबीस घंटे का है। योगी राजकुमार का यह अनशन उनके मंदिर के गेट पर ही चल रहा है। उन्होंने आज यूपी के बुलंदशहर में दो साधुओं की हत्या पर भी अफ़सोस जताया है और इस मामले में भी कार्रवाई की मांग की है।


सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने के लिए वह अकेले ही अनशन पर बैठे हुए हैं। उनका कहना है कि अगर तीन दिनों में दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई नहीं हुई और मामले की सीबीआई जांच के आदेश नहीं दिए गए तो वह बेमियादी अनशन करने को मजबूर होंगे और ज़रूरत पड़ने पर जल समाधि भी ले लेंगे।


उनके मुताबिक़ इस गंभीर घटना को लेकर महाराष्ट्र की उद्धव ठाकरे सरकार लीपापोती कर रही है। परदे के पीछे साजिश रचने वालों के खिलाफ अब तक कोई कार्रवाई नहीं की गई है। आंदोलन करने वाले योगी राजकुमार मास्क लगाकर अनशन पर बैठे हैं। चौबीस घंटे का यह अनशन कल सुबह तक चलेगा।