UP News: रामभद्राचार्य पर स्वामी प्रसाद मौर्य की विवादित टिप्पणी से भड़के महंत राजू दास, दे डाली ये चुनौती
Swami Prasad Statement: सपा नेता स्वामी प्रसाद मौर्य ने जगत गुरु रामभद्राचार्य महाराज को 'अल्पज्ञानी' बताया था. जिस पर हनुमानगढ़ी के मुख्य पुजारी राजू दास ने स्वामी प्रसाद मौर्य को कड़ी चुनौती दी है.
Swami Prasad Controversial Statement: आगामी लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर एक ओर जहां देशभर की राजनीतिक पार्टी अपनी कमर कसते नजर आ रही है. इस बीच समाजवादी पार्टी के नेता स्वामी प्रसाद मौर्य लगातार अपने विवादित बयानों के कारण सुर्खियां बटोर रहे हैं. हाल ही में उन्होंने हिंदू धर्म और ब्राह्मणवाद को लेकर विवादित बयान दिया था. जिसे लेकर चित्रकूट (Chitrakoot) में पद्म विभूषण से सम्मानित तुलसी पीठाधीश्वर जगत गुरु रामभद्राचार्य महाराज ने उन्हें 'पागल' बताय था. जिसके बाद स्वामी प्रसाद मौर्य ने रामभद्राचार्य महाराज को अल्पज्ञानी बताया है.
फिलहाल समाजवादी पार्टी के नेता स्वामी प्रसाद मौर्य के इस विवादित बयान को लेकर उत्तर प्रदेश की राजनीति काफी गरमा गई है. उनके इस बयान का विरोध तेजी से शुरू हो गया है. जिसे लेकर सिद्ध पीठ हनुमानगढ़ी के मुख्य पुजारी राजू दास ने भी काफी विरोध जताया है. अयोध्या के सिद्ध पीठ हनुमानगढ़ी के मुख्य पुजारी राजू दास ने स्वामी प्रसाद मौर्य को चुनौती देते हुए कहा है कि हिम्मत है तो हमसे सामना करके दिखाएं.
स्वामी प्रसाद मौर्य को दी चुनौती
सिद्ध पीठ हनुमानगढ़ी के मुख्य पुजारी राजू दास ने एक वीडियो जारी किया है. जिसमें वह यह कहते नजर आ रहे हैं कि 'हमारे जगत गुरु रामभद्राचार्य महाराज के ऊपर जिस प्रकार से स्वामी प्रसाद मौर्य ने कहा कि अल्पज्ञानी हैं. यह दुर्भाग्यपूर्ण है, मैं स्वामी प्रसाद मौर्य को चुनौती देता हूं कि जगत गुरु रामभद्राचार्य महाराज के बजाए वह राजू दास से ही शास्तार्थ कर लें. जिस जगह चाहें, जहां पर चाहें, वहां पर शास्तार्थ करने के लिए तैयार हूं.'
रामभद्राचार्य को स्वामी प्रसाद मौर्य ने बताया था अल्पज्ञानी
बता दें कि हाल ही में सपा नेता स्वामी प्रसाद मौर्य ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया था. जिसमें वह हिंदू धर्म को धोखा बताते नजर आए थे. जिसके बाद उनका विरोध शुरू हो गया था. इस पर बोलते हुए तुलसी पीठाधीश्वर जगत गुरु रामभद्राचार्य महाराज ने स्वामी प्रसाद मौर्य को मूर्ख पागल बताया था. जिसके बाद स्वामी प्रसाद मौर्य ने उनको निशाने पर लेते हुए उन्हें 'अल्पज्ञानी' बता दिय था. ऐसे में अब एक बार फिर से उनका विरोध शुरू होता दिख रहा है.
इसे भी पढ़ें:
Lucknow News: केंद्रीय मंत्री कौशल किशोर के घर में युवक की हत्या, मौके से पिस्टल बरामद, जांच में जुटी पुलिस