UP Politics: समाजवादी पार्टी के ओबीसी सम्मेलन में स्वामी प्रसाद मौर्य (Swami Prasad Maurya) को जूता मारने की घटना पर महंत राजू दास (Mahant Raju Das) ने खुशी जताई थी. उन्होंने जूता फेंकने वाले युवक को साधुवाद देते हुए अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) पर भी विवादित बयान दिया. महंत राजू दास के बयान पर सपा ने पलटवार किया है. सपा प्रवक्ता फखरूल हसन चांद ने कहा कि राजू दास बीजेपी से मेयर और विधायक का अबतक टिकट मांग रहे थे. लेकिन लगता है कि अब सांसदी का टिकट मांग रहे हैं.


महंत राजू दास के बयान पर सपा का पलटवार


इसलिए महंत राजू दास सस्ती लोकप्रियता बटोरने के लिए अनर्गल बयानबाजी कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि बीजेपी आम मुद्दों से लोगों का ध्यान भटकाना चाहती है. सपा प्रवक्ता ने कहा कि जनता महंगाई और बेरोजगारी के मुद्दे पर रोजाना सवाल करती है. बता दें कि समाजवादी पार्टी का लखनऊ के इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में आज (21 अगस्त) सम्मेलन आयोजित किया गया था. सम्मेलन में भगवान गौतम बुद्ध, महाराजा सुहेलदेव, बाबा साहब भीमराव अंबेडकर, राम मनोहर लोहिया के विचारों पर चर्चा होनी थी. कार्यक्रम में अखिलेश यादव समेत तमाम सपा के नेताओं को आना था.


बीजेपी से सांसदी का टिकट मांगने का आरोप


स्वामी प्रसाद मौर्य के पहुंचने पर वकील के भेष में आए एक शख्स ने जूता फेंक दिया. जूता फेंके जाने की घटना से कार्यक्रम में अफरा तफरी मच गई. सपा कार्यकर्ताओं ने जूता मारनेवाले युवक की पिटाई कर दी. जूता फेंकने वाले शख्स की पहचान आकाश सैनी के रूप में हुई है. पुलिस ने मौके से आकाश सैनी को हिरासत में लेकर थाने ले गई. पिछले दिनों रामचरितमानस पर विवादित बयान देनेवाले स्वामी प्रसाद मौर्य की साधु संतों ने कड़ी आलोचना की थी. महंत राजूदास ने कहा कि 'अभी तो स्वामी प्रसाद मौर्य पर जूता चला है, आने वाले दिनों में अखिलेश यादव भी जूते से पीटे जाएंगे.' उन्होंने कहा कि सपा नेता रोज-रोज सनातन को गाली देते हैं और अखिलेश यादव कार्रवाई नहीं करते हैं.


Ghosi Bypoll: 'बीजेपी नेता के कहने पर फेंकी दारा सिंह चौहान पर स्याही', सरेंडर के बाद आरोपी का बड़ा दावा