Pathaan Controversy: अपने बयानों को लेकर चर्चित रहने वाले अयोध्या हनुमानगढ़ी के महंत राजू दास ने एक बार फिर बड़ा विवाद इस बयान दिया है. पठान फिल्म में दीपिका पादुकोण ने जिस तरह भगवे रंग के कपड़े को पहना है उसको लेकर राजू दास ने सीधे तौर पर फिल्म अभिनेता शाहरुख खान पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि शाहरुख खान लगातार हिंदू संस्कृति और सनातन धर्म को लेकर कुछ ऐसा करते रहते हैं, जिससे उसका अपमान हो रहा है. यही नहीं राजू दास में सीधे तौर पर लोगों से कहा कि वह फिल्म का बहिष्कार ही ना करें बल्कि जिस टॉकीज में यह फिल्म लगे उसे ही आग लगा दे अगर आग नहीं लगाएंगे तो यह लोग मानने वाले नहीं हैं.
महंत राजू दास ने कहा कि लगातार इस प्रयास में रहता है कि किस प्रकार कार्य सनातन धर्म संस्कृति की मजाक उड़ाए. हिंदू देवी-देवताओं का किस प्रकार अपमान किया जाए. साधु संतों का रंग राष्ट्र का रंग देश का रंग सनातन संस्कृति का रंग भगवे का जिस प्रकार से पठान पिक्चर में दीपिका पादुकोण द्वारा एक बिकिनी के रूप में हमारी आत्मा को ठेस पहुंचाई जा रही है यह बहुत दुखद है. मुझे लगता है कि देश में लगभग सभी लोगों के मन में भाव है.
महंत राजू दास ने कही ये बात
राजू दास ने आगे कहा, 'जिस प्रकार से शाहरुख खान लगातार एक नहीं अनेक बार ऐसी सनातन धर्म संस्कृति की मजाक उड़ाने में सहभागिता उनकी रही है. तत्काल देख लीजिए दीपिका पादुकोण को क्या जरूरत था भगवा वस्त्र बिकनी के रूप में भगवा रंग पहनना. प्रदर्शन करना आस्था को ठेस पहुंचाना हो गया और कुछ नहीं ऐसे लोगों के खिलाफ सख्त कार्यवाही होनी चाहिए. मैं तो कहता हूं दर्शकों से कि ऐसे पिक्चर का बहिष्कार करो जिस थिएटर में लगे उसको फूंक दो नहीं फूकोगे मानने वाले नहीं है जैसे को तैसा करना पड़ता है. दुष्टों के साथ जब दुष्टता पूर्ण व्यवहार नहीं करोगे इसके ऊपर कंट्रोल आप नहीं लगा सकते.'
ये भी पढ़ें-