Ayodhya News Today: नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर शनिवार (15 फरवरी) की देर रात को भगदड़ मच गई. इस हादसे में 18 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई. इस हादसे को लेकर हनुमानगढ़ी मंदिर के पुजारी महंत राजू दास का बड़ा बयान सामने आया है. अयोध्या में महंत राजू दास ने मीडिया से बात करते हुए घटना के जिम्मेदार दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है.
नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर भगदड़ की घटना में मृतकों को लेकर हनुमानगढ़ी मंदिर के पुजारी महंत राजू दास ने कहा कि मैं मृत आत्माओं की शांति के लिए परमात्मा से प्रार्थना करता हूं. उन्होंने कहा कि उनके परिवारजनों को इस दुख की घड़ी में परमात्मा पीड़ा सहने की शक्ति प्रदान करें.
'दोषियों के खिलाफ हो कार्रवाई'
हनुमानगढ़ी मंदिर के पुजारी महंत राजू दास ने कहा, "मैं शासन प्रशासन के लोगों से मांग करता हूं कि व्यवस्था थोड़ी ठीक की जाए. इस प्रकार भगदड़ का कारण क्या रहा?" उन्होंने सरकार से मांग की कि "रेलवे स्टेशन पर भगदड़ मचाने वाले जो लोग थे उनके चिह्नित किया जाए, इसमें चाहे प्रशासन हो या आम जनमानस के लोग हों."
इस घटना को लेकर अधिकारियों पर सवाल खड़े करते हुए महंत राजू दास ने कहा, "जब स्टेशन पर इतनी संख्या बढ़ रही थी, तब स्टेशन मास्टर और वहां के अधिकारी क्या कर रहे थे? उनको यह देखना चाहिए था." उन्होंने कहा, "इस हादसे में जो लोग भी गुनाहगार हों, उनके खिलाफ कार्रवाई हो यह हमारी मांग है."
क्या है पूरा मामला?
बता दें, राजधानी के नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर शनिवार (15 फरवरी) देर शाम को महाकुंभ जाने के लिए बड़ी संख्या में लोग पहुंचे थे. इसी दौरान प्लेटफॉर्म नंबर 14 और 15 पर भगदड़ मच गई. इस हादसे में 18 लोगों की मौत हो गई. इस घटना के संबंध में DCP रेलवे केपीएस मल्होत्रा ने बताया कि बड़ी संख्या में यात्री प्लेटफार्म नंबर-14 पर इकट्ठा हो गए थे.
उन्होंने बताया कि यहां पर प्रयागराज एक्सप्रेस खड़ी थी. स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस और भुवनेश्वर राजधानी ट्रेन के देरी की वजह से प्लेटफॉर्म नंबर-12, 13 और 14 पर भीड़ बढ़ती चली गई. ऐसे में प्लेटफार्म नंबर-14 के पास एस्केलेटर के करीब हालात बिगड़ गए. जिसकी वजह से यह हादसा हुआ.
ये भी पढ़ें: कानपुर के विकास को लगेंगे पंख, 29 सालों से अटका प्रोजेक्ट मंजूर, KDA बनाएगा सपनों का शहर