Prayagraj News: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा अजमेर की दरगाह पर चादर भेजे जाने के विवाद पर अयोध्या की हनुमानगढ़ी के महंत राजू दास ने सधी हुई प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा है कि आज की तारीख में वहां दरगाह कायम है, इसलिए प्रधानमंत्री मोदी ने चादर भेजी है. लेकिन हमें विश्वास है कि आने वाले दिनों में वहां मंदिर होने की सच्चाई सामने आएगी और तब पीएम वहां जाकर पूजा अर्चना भी करेंगे. 


महंत राजू दास का कहना है कि प्रधानमंत्री होने के नाते उनकी जिम्मेदारी है कि वह देश में रहने वाले सभी लोगों की भावनाओं का सम्मान करें और इसी वजह से उन्होंने चादर भेजी हैं. इसे कतई दूसरे मायने में नहीं लेना चाहिए और ना ही इस पर कोई विवाद खड़ा करना चाहिए. कोर्ट का फैसला आने पर वहां जब मंदिर होने की बात सामने आएगी तो निश्चित तौर पर पीएम मोदी वहां पूजा अर्चना करेंगे और साथ ही वहां पर रुद्राक्ष व पूजा की दूसरी सामग्री भी भिजवाएंगे.


अखिलेश यादव को जवाब
महंत राजू दास ने प्रयागराज महाकुंभ को लेकर सपा मुखिया अखिलेश यादव द्वारा एक्स पर बुलेटिन जारी किए जाने पर उन पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा है कि अगर उन्होंने सनातन धर्म को लेकर अनर्गल बयानबाजी बंद नहीं की तो संतों को उन्हें सबक सिखाना आता है. महंत राजू दास ने एबीपी न्यूज से खास बातचीत के दौरान अखिलेश यादव को लेकर चर्चा करते हुए दो बार हवा में गदा के प्रतीक को लहराया और कहा कि हमें ऐसे लोगों को इसके जरिए सबक सिखाना भी आता है. उनके मुताबिक अखिलेश यादव सस्ती राजनीति को लेकर इस तरह की अनर्गल बयानबाजी बंद करें नहीं तो संत महात्मा उन्हें अपने हिसाब से जवाब देंगे. 


कमल के फूल, मंदिर की घंटी के निशान... संभल में शाही जामा मस्जिद के सर्वे में क्या-क्या मिला? यहां जानें सब कुछ


प्रयागराज महाकुंभ को लेकर लगातार दी जा रही धमकी पर महंत राजू दास ने कहा कि विरोधियों ने अगर हमारे आस्था के सबसे बड़े समागम पर बुरी नजर डालने की कोशिश की तो ऐसे लोगों को संत महात्मा कड़ा सबक सिखाएंगे और सामने आने पर चीरकर रख देंगे. उन्होंने कहा है कि किसी में इतनी ताकत नहीं है कि वह महाकुंभ की तरफ आंख उठा कर देखें और अगर कोई गलती करने का काम करेगा तो वह उसका अंजाम भी भुगतेगा.


महंत राजू दास इन दिनों प्रयागराज के महाकुंभ में डेरा जमाए हुए हैं और यहीं पर रहकर साधना कर रहे हैं. वह अपने निर्वाणी अणी अखाड़े के शिविर में ठहरे हुए हैं. उन्होंने आस्था के मेले में यूपी की योगी सरकार द्वारा किए गए इंतजामों की जमकर तारीफ की है और कहा है कि आने वाले दिनों में मेला और भी भव्य स्वरूप में उभर कर सामने आएगा.