Ram Mandir News: राम मंदिर को लेकर एआईएमआईएम (AIMIM) नेता असदुद्दीन ओवैसी (Asaduddin Owaisi) के बयान पर अयोध्या हनुमानगढ़ी के महंत राजू दास (Mahant Rajudas) ने हमला बोला है. ओवैसी ने बाबरी विध्वंस के लिए आरएसएस और बीजेपी (BJP) की तरह ही कांग्रेस (Congress) को भी जिम्मेदार बताया था, जिसपर महंत राजूदास ने कहा कि कांग्रेस की वजह से ही इतने सालों तक रामलला को टैंट में रहना पड़ा. कांग्रेस चाहती तो बहुत पहले ही इस विवाद का हल निकल चुका होता. ओवैसी का बाबर प्रेम ठीक नहीं है.


महंत राजूदास ने ओवैसी के बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि बाबर एक विदेशी आक्रांता था, आक्रमणकारी था, लुटेरा था, बलात्कारी था, बाबर से इतना प्रेम क्यों? बाबर कोई इस्लाम का रहनुमा तो था नहीं, बाबर एक बलात्कारी था, तो फिर उससे इतना प्यार. बलात्कारी को अगर धर्म से जोड़कर देखा जाए तो इसे इस्लाम में थूकना ज्यादा अच्छा है. 


कांग्रेस पर किया तीखा हमला


महंत राजूदास ने कांग्रेस को भी आड़े हाथों लिया और कहा कि अगर बात कांग्रेस के योगदान की है, तो कांग्रेस में थोड़ा बहुत योगदान पूर्व पीएम नरसिम्हा राव जी का है. बाकी कांग्रेस का इसमें कोई योगदान नहीं है, वो तो कोर्ट का फैसला आने के बाद भी कोर्ट में गए और कहा कि अगर अभी रामजन्मभूमि मंदिर बनेगा तो बीजेपी को चुनाव में फायदा मिलेगा, इसलिए अभी भूमिपूजन न हो. इससे पहले इस मामले में 17-17 वकील मंदिर के विरोध में खड़े कर दिए. 


महंत राजूदास ने कहा कि कांग्रेस चाहती तो इस मामले का बहुत पहले है ही हल हो गया होता. सालों तक भगवान टेंट में नहीं होते. आजादी के समय में ही ये काम हो गया होता. 70 साल तक कांग्रेस ने ही इसे लटका कर रखा. आपका ये बाबर प्रेम अच्छा नहीं है, नहीं तो हिन्दुस्तान की जनता आपको भी पाकिस्तान भेज देगी.  


ओवैसी ने क्या कहा था


बता दें कि अदसुद्दीन ओवैसी ने कहा था कि कमलनाथ ने साबित कर दिया है कि बाबरी मस्जिद के विध्वंस में कांग्रेस की बीजेपी और आरएसएस की तरह बराबर की भूमिका थी. कांग्रेस और बीजेपी दोनों ही हिन्दुत्व की विचारधारा पर काम करते हैं. 


ICC World Cup 2023: वर्ल्ड कप में टीम इंडिया का विजयरथ जारी, अखिलेश यादव ने बताया भारतीय टीम की जीत का राज