Swami Prasad Maurya News: समाजवादी पार्टी के एमएलसी स्वामी प्रसाद मौर्य (Swami Prasad Maurya) पर जूता फेंके जाने की घटना पर महंत राजू दास (Mahant Rajudas) की तीखी प्रतिक्रिया सामने आई है. महंत राजूदास ने मौर्य को जूता मारने की घटना पर खुशी जताई और युवक को ऐसा करने के लिए धन्यवाद दिया. उन्होंने विवादित बयान देते हुए कहा कि 'सपा के नेता रोज-रोज सनातन धर्म को गाली देने का काम करते हैं. अभी तो स्वामी प्रसाद पर ही जूता चला है आने वाले दिनों में अखिलेश यादव भी पीटे जाएंगे.'


महंत राजूदास ने कहा कि स्वामी प्रसाद मौर्य पर जूता चलाने वाले युवक को साधुवाद दिया है. उन्होंने कहा कि "निवेदन करता हूं, एक तरफ सपा के नेता ये कहते हैं कि हम सभी धर्म, सभी संप्रदाय, भी मत-मतांतर को मानते हैं और किसी से भेदभाव नहीं करते हैं, लेकिन उनकी पार्टी के वरिष्ठ नेता रोज-रोज सनातन धर्म को टारगेट करते हैं, सनातन धर्म को गाली देते हैं. एक तरफ डॉ. राम मनोहर लोहिया जी रामायण मेले की शुरुआत करते हैं दूसरी तरफ सपा नेता जिस प्रकार रामचरित मानस पर बैन लगाने और सनातन धर्म को गाली देना ये सब रोज का है, तो सनातनी कब तक इसे बर्दाश्त करेगा." 


महंत राजूदास ने किया हमला


महंत राजूदास ने सपा अध्यक्ष पर भी निशाना साधते हुए कहा कि "अभी तो स्वामी प्रसाद मौर्य पर जूता चला है, आने वाले दिनों में अखिलेश यादव भी जूते से पीटे जाएंगे, क्योंकि उनकी पार्टी के नेता रोज-रोज सनातन को गाली देते हैं और अखिलेश यादव उनके खिलाफ कार्रवाई नहीं करते हैं."



स्वामी प्रसाद मौर्य पर जूता फेंका


दरअसल, स्वामी प्रसाद मौर्य आज लखनऊ में सपा के ओबीसी सम्मेलन में पहुंचे थे, जहां वकील की ड्रेस में आए एक य़ुवक ने उन पर जूता फेंक किया दिया, जिसके बाद सपा समर्थकों ने उसे पकड़ लिया और जमकर पिटाई की. इसके बाद पुलिस आरोपी को हिरासत में लेकर विभूति खंड थाना ले गई, जहां उससे पूछताछ की जा रही है. स्वामी प्रसाद मौर्य पिछले दिनों रामचरित मानस पर विवादित बयान देने के बाद सुर्खियों में आ गए थे, जिसके बाद तमाम साधु संतों ने उन पर तीखा हमला किया था.


Swami Prasad Maurya News: सपा के कार्यक्रम में स्वामी प्रसाद मौर्य पर फेंका गया जूता, आरोपी को कार्यकर्ताओं ने पीटा