वेदांती बोले- अयोध्या में कभी नहीं थी मस्जिद, कांग्रेस ने सत्ता के लालच में नहीं बनने दिया मंदिर
राम विलास वेदांती ने कहा कि अयोध्या में कभी मस्जिद नहीं थी, कांग्रेस ने सत्ता के लालच में मंदिर नहीं बनने दिया।
![वेदांती बोले- अयोध्या में कभी नहीं थी मस्जिद, कांग्रेस ने सत्ता के लालच में नहीं बनने दिया मंदिर Mahant ram vilas vedanti says Masjid was never in Ayodhya Congress did not construct ram mandir for power greed वेदांती बोले- अयोध्या में कभी नहीं थी मस्जिद, कांग्रेस ने सत्ता के लालच में नहीं बनने दिया मंदिर](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/9/2019/11/03144220/vedanti-270x202.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
औरैया, एबीपी गंगा। अयोध्या मामले पर राम जन्मभूमि न्यास के वरिष्ठ सदस्य व भारतीय जनता पार्टी के पूर्व सांसद रामविलास वेदांती ने बड़ा बयान दिया है। राम मंदिर पर फैसला आने से पहले उन्होंने कहा है कि अयोध्या में कभी भी मस्जिद नहीं था। उन्होंने कांग्रेस का घेराव करते हुए कहा कि सत्ता के लालच की वजह से कांग्रेस ने मंदिर नहीं बनने दिया।
वेदांती ने ये बयान औरैया में दिया है। जहां मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा, 'अयोध्या में कभी मस्जिद नहीं थी और बाबर कभी अयोध्या नहीं आया था। इतना ही नहीं, अमेरिका की अतंरिक्ष एजेंसी नासा भी बता चुका है कि जहां रामलला विराजमान है, उसके नीचे भगवान शंकर की नटराज मूर्ति मिली थी। कई मूर्ति मिलीं, फिर अयोध्या में मस्जिद की बात कहा से आ गई। कांग्रेस ने सत्ता के लालच में कभी मंदिर नहीं बनने दिया , लेकिन भाजपा सरकार में अयोध्या पर ऐतिहासिक फैसले को लेकर हम सबको इंतजार है।'
गौरतलब है कि हाल ही में वेदांती ने अपनी जान के खतरे की आशंका जताई थी। उन्होंने कहा था कि जिस तरीके से हिंदू समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष कमलेश तिवारी की हत्या हुई थी, ठीक वैसे ही मेरी भी हत्या हो सकती है।
यह भी पढ़ें:
राम जन्मभूमि न्यास के कार्यकारी अध्यक्ष रामविलास वेदांती ने जताई अपनी हत्या की आशंकाट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)