Ayodhya News: अयोध्या से आई बीजेपी के लिए बड़ी खबर, संकटमोचन सेना ने किया राहुल गांधी का समर्थन, कहा- 'आपका स्वागत है'
Ayodhya News: संकटमोचन सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष संजय दास ने कहा कि हनुमानगढ़ी में बहुत से आवास है, राहुल गांधी को यहां आना चाहिए, वह हमारे आवास में रहे हमें कोई तकलीफ नहीं है.
Ayodhya News: कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) की लोकसभा (Lok Sabha) सदस्यता जाने और उनका बंगला खाली करने के नोटिस के बीच कांग्रेस पार्टी ने 'मेरा घर राहुल गांधी का घर' कैंपेन शुरू किया है. जिसे अब अखिल भारतीय संकट मोचन सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष संजय दास (Sanjay Das) ने भी खुला समर्थन दे दिया है. एबीपी गंगा से बात करते हुए संजय दास ने कहा कि राहुल गांधी चाहे तो वो हनुमानगढ़ी (Hanumangarhi) में आकर रह सकते हैं उनका स्वागत है. संकट मोचन सेना के अध्यक्ष का ये बयान बीजेपी के लिए चिंता बढ़ा सकता है.
संकटमोचन सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष संजय दास ने राहुल गांधी को अपना खुला समर्थन देते हुए कहा कि अगर राहुल गांधी हनुमानगढ़ी आकर रहना चाहे तो उनका स्वागत है. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी जी को भी अयोध्या आना चाहिए और हनुमानगढ़ी का दर्शन करना चाहिए और रही बात सांसदी की सांसदी तो आती जाती रहती हैं. ये कोर्ट का मामला है और कोर्ट ने जो फैसला दिया है यह सब को मान्य होना चाहिए. हनुमानगढ़ी के परिसर एरिया में बहुत से ऐसे आवास है, उन्हें आना चाहिए वह हमारे आवास में रहे हमें कोई तकलीफ नहीं है कोई दिक्कत नहीं है.
बीजेपी के लिए बढ़ सकती हैं मुश्किलें
संजय दास ने ये बात भले ही सांकेतिक तौर पर हो, लेकिन भाजपा के सबसे बड़े गढ़ से इस तरह से कांग्रेस के राहुल गांधी का समर्थन भाजपा के लिए झटका है तो वहीं कांग्रेस के लिए अच्छी खबर हैं, क्योंकि राजनीति में परिणाम से पहले संकेतों का बड़ा महत्व होता है.
राहुल गांधी की संसद सदस्यता जाने के बाद जब उन्हें सांसद आवास खाली करने को कहा गया तो कांग्रेस पार्टी ने एक कैंपेन शुरू की इस कैंपेन का नाम पड़ा 'मेरा घर राहुल गांधी का घर' इसके तहत देशभर के अलग-अलग प्रांतों में कांग्रेस पार्टी से जुड़े कई नेताओं ने अपने घरों के बाहर बाकायदा बोर्ड लगाकर लिखा, कि मेरा घर राहुल गांधी का घर है. कुछ महिला कांग्रेस नेत्रियों ने अपने घर के दरवाजे पर स्लोगन का पोस्टर लिए फोटो खिंचाई तो कांग्रेस से जुड़े संगठन के लोगो ने घर-घर जाकर बाकायदा राहुल गांधी के पक्ष में मुहिम चलाई. इस मुहिम को काफी अच्छा समर्थन मिल रहा है.
ये भी पढ़ें- अनुप्रिया पटेल के यहां रिसेप्शन में पहुंचे कई पार्टियों के दिग्गज नेता, मां कृष्णा पटेल और बहन पल्लवी नहीं आईं नजर