Congress News: अयोध्या स्थित राम मंदिर में राम लला के मुख्य पुजारी आचार्य सत्येंद्र दास ने कांग्रेस पर बड़ा हमला किया है. उन्होंने कहा है कि कांग्रेस का डूबना तय है. कांग्रेस अब कभी सत्ता में नहीं आएगी. सत्येंद्र दास ने कहा कि कांग्रेस दिवालियापन और पागलपन की शिकार हो गई है. राम के अस्तित्व के सवाल उठाने वालों पर सत्येंद्र दास ने कहा कि दिवालिया, पागल और मूर्ख लोग इसी तरह की ऊट पटांग भाषा बोलते हैं. पहले कांग्रेस की सत्ता रही. सब सुख भोग चुके हैं. अब उनसे सत्ता हट गई है. ऐसे में वह विक्षिप्त हो गए है. जो लोग इस तरह की बात बोलते हैं, वह हमेशा सड़क पर घूमेंगे, उनके नसीब में कभी सत्ता नहीं आएगी.


उन्होंने कहा कि इन लोगों ने जिस तरह से सनातन धर्म और भगवान राम को नकार रहे हैं, वह हमेशा सड़क पर घूमेंगे, सत्ता में कभी नहीं आएंगे. जो राम को नकार रहे हैं, जो राम सेतु के अस्तित्व पर सवाल उठा रहे हैं, वह सत्ता से दूर रहेंगे.


महाराष्ट्र के नेता ने दिया विवादित बयान, कर्नाटक में कारसेवक गिरफ्तार
दीगर है कि महाराष्ट्र स्थित शिरडी में बुधवार को राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के एक कार्यक्रम में आव्हाड ने कहा था, 'वह (भगवान राम) शिकार करके खाया करते थे. वह हमारे, बहुजनों के हैं. आप (भाजपा) हमें शाकाहारी बना रहे हैं, (लेकिन) हम राम का अनुसरण कर रहे हैं और ‘मटन’ खा रहे हैं.” ‘बहुजन’ शब्द का उपयोग महाराष्ट्र में पारंपरिक तौर पर हिंदू समाज के गैर-ब्राह्मण वर्गों के लिए किया जाता है. विधायक आव्हाड ने बाद में कहा कि यदि किसी की भावनाएं आहत हुई हैं तो वह खेद व्यक्त करते हैं. लेकिन उन्होंने अपना बयान वापस नहीं लिया.


Umesh Pal हत्याकांड में शहीद पुलिसकर्मियों के परिजनों को सम्मान, 5-5 लाख रुपये की आर्थिक सहायता


दूसरी ओर कर्नाटक में विपक्ष के नेता (एलओपी) आर. अशोक ने शुक्रवार को कहा कि भगवान श्री राम झूठे मामलों में कार सेवकों को गिरफ्तार करने के लिए मुख्यमंत्री सिद्धारमैया को कभी माफ नहीं करेंगे.


बीजेपी नेता ने कहा कि 'सिद्धारमैया, आपने स्पष्ट रूप से झूठ बोला कि श्रीकांत पुजारी के खिलाफ 16 मामले हैं. श्री राम तुम्हें कभी माफ नहीं करेंगे. पुजारी के खिलाफ 16 मामलों में से 15 खत्‍म हो चुका.'' न्होंने कहा कि बाकी मामला 1992 में उनके लापता होने का है.


उन्होंने कहा,'केवल दो संभावनाएं हैं. या तो सिद्धारमैया ने अपने प्रशासन पर नियंत्रण खो दिया है, जबकि अदृश्य हाथ उन्हें गुमराह कर रहे हैं या उन्होंने राम मंदिर के उद्घाटन के दौरान हिंदू कार्यकर्ताओं को उकसाने के लिए जानबूझकर मामले को फिर से खोल दिया है.' (IANS और भाषा इनपुट के साथ)