Narsimhanand Giri  Maharaj: शिवशक्ति धाम डासना के पीठाधीश्वर और श्रीपंचदशनाम जूना अखाड़े के महामंडलेश्वर यति नरसिंहानंद गिरी महाराज अपने शिष्यों और जूना अखाड़े के संतों के साथ हरिद्वार में श्रीपंचदशनाम जूना अखाड़े के भैरव घाट पर सनातन धर्म की रक्षा के लिए मां बगलामुखी महायज्ञ कर रहे हैं.


महामंडलेश्वर यति नरसिंहानंद गिरी अपने शिष्यों के साथ 19-20 और 21 दिसंबर को धर्म संसद का भी आयोजन कर रहे हैं. उनकी धर्म संसद का मुख्य विषय इस्लाम के जिहाद से सम्पूर्ण मानवता को बचाने की रणनीति तैयार करना है. अभी से उनकी विश्व धर्म संसद को रोकने की हर तरह की कोशिश की जा रही हैं.


नरसिंहानंद गिरी ने प्रधानमंत्री को दी चुनौती
अपने विरोधियों की इन कोशिशों से क्षुब्ध होकर आज महामंडलेश्वर यति नरसिंहानंद गिरी महाराज ने महायज्ञ स्थल से भारत के प्रधानमंत्री, गृहमंत्री, विपक्षी नेताओं और न्यायपालिका को चुनौती देते हुए कहा कि उन्हें सत्य बोलने से रोका जा रहा है. उनकी जिन बातों को विवादित बताया जाता है, वो बातें इस्लाम के इतिहास के गहन अध्ययन और वैश्विक जनसंख्या के बिगड़ते हुए अनुपात की गणितीय गणना पर आधारित हैं.


बांग्लादेश जैसा हाल भारत में देखने को मिलेंगे
इन्हीं आधारों पर ये तय है कि जो हालत आज बांग्लादेश के हिंदुओं की है, वो ही हालत आज से 20 या 25 वर्ष बाद भारत के हिंदुओं की हो जाएगी. यदि भारत सरकार के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी या गृहमंत्री या भारत के मुख न्यायाधीश उन्हें लिख कर ये गारंटी दे दे कि ऐसा नहीं होगा तो, वो मां गंगा के जल में समाधि ले लेंगे. यह बात उन्होंने मां और महादेव सहित अपने शिष्यगणों, महायज्ञ की अग्नि और मां गंगा को साक्षी मानकर शपथ पूर्वक कही.


इस अवसर पर उनके साथ महायज्ञ में मुख्य यजमान सहदेव भगत और विश्व धर्म संसद की मुख्य संयोजक डॉ उदिता त्यागी के साथ ही श्रीपंचदशनाम जूना अखाड़े के कोठारी श्रीमहंत महाकाल गिरी महाराज, श्रीपरशुराम अखाड़े के अध्यक्ष पंडित अधीर कौशिक, सुप्रसिद्ध कथावाचक पवन कृष्ण शास्त्री, यति रामस्वरूपानंद, यति सत्यदेवानंद, यति नित्यानंद, यति निर्भयानंद, यति रणसिंहानंद, यति परमात्मानंद, यति अभयानंद के साथ बड़ी संख्या में साधु संत भी उपस्थित थे.


यह भी पढ़ें- अतीक अहमद का नाम लिए बिना अखिलेश यादव लोकसभा में बोले- किसने नहीं देखा कि टीवी पर चलते हुए...