गाजीपुर बॉर्डर: राजस्थान में कथित तौर पर भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत पर हुए हमले को लेकर आज गाजीपुर बॉर्डर पर महापंचायत बुलाई गई है. जिसका नेतृत्व खुद राष्ट्रीय प्रवक्ता नरेश टिकैत करेंगे. उनके साथ इस महापंचायत में कई खाप चौधरी भी मौजूद रहेंगे. बताया जा रहा है कि, इस महापंचायत में पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कई जिलों से किसान शामिल होंगे, वहीं महापंचयत को लेकर प्रशशन भी पूरी तरह अलर्ट है.


गाजीपुर बॉर्डर पर महापंचायत


गाजीपुर बॉर्डर पर लगभग एक बजे राकेश टिकैत पर हुए हमले के विरोध में महापंचायत बुलाई गई है. जिसमें भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष नरेश टिकैत के अलावा कई खाप के चौधरी भी शामिल होंगे. जानकारी के अनुसार, इस महापंचायत में शामिल होने के लिए पश्चिमी उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर से लेकर सहारनपुर, शामली, बागपत, हापुड़, मेरठ, गाजियाबाद, नोएडा और बुलंदशहर से किसान निकल चुके हैं. किसानों की माने तो इस महापंचायत में कई अहम निर्णय आज लिए जा सकते हैं. जिससे किसानों के आंदोलन को नई दिशा मिलेगी.


तय होगी आगे की रणनीति


एबीपी गंगा से खास बातचीत में किसानों ने कहा कि किसानों पर लगातार अत्याचार हो रहा है, उनके नेता राकेश टिकैत पर हमला निंदनीय है. उसकी जितनी निंदा की जाए कम है और आज इस हमले को लेकर जो भी राष्ट्रीय अध्यक्ष नरेश टिकैत आह्वान करेंगे उसका हम सभी किसान पालन करेंगे. साथ ही यह भी तय होगा कि आगे किसी किसान नेता पर इस तरह की घटना घटित ना हो उसको लेकर भी रणनीति तय होगी.


फिलहाल इस महापंचायत को लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. प्रशासन पूरी तरह से चौकन्ना है. सुरक्षा को मद्देनजर रखते हुए पुलिस और पीएसी के जवानों को तैनात किया गया है. साथ ही दमकल की गाड़ियों को भी लगाया गया है ताकि हर स्थिति पर तत्काल नियंत्रण पाया जा सके.


ये भी पढ़ें.


राहुल गांधी पर डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य का बड़ा हमला, ट्वीट कर कही ये बात