Maharajganj: भारत से नेपाल भेजी जा रही थी 80 बोरी गेहूं, एसडीएम ने गोदाम पर छापा मारकर किया बरामद
UP News: महराजगंज जनपद के नौतनवा एसडीएम ने सोनौली कोतवाली क्षेत्र के सीमावर्ती शेष फरेंदा गांव के गोदाम में छापेमारी किया. छापेमारी में नेपाल तस्करी के लिए रखी हुई गेहूं बरामद किया.
![Maharajganj: भारत से नेपाल भेजी जा रही थी 80 बोरी गेहूं, एसडीएम ने गोदाम पर छापा मारकर किया बरामद Maharajganj 80 sacks of wheat smuggled from India to Nepal recovered in UP ANN Maharajganj: भारत से नेपाल भेजी जा रही थी 80 बोरी गेहूं, एसडीएम ने गोदाम पर छापा मारकर किया बरामद](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/09/11/5fc11a0275cd3485118d684c7bc996851662914666787122_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Maharajganj Wheat Smuggling: भारत सरकार द्वारा नेपाल (Nepal) में गेहूं के निर्यात पर रोक लगाने के बाद से भारत (India) से नेपाल गेहूं की तस्करी जोरों पर चल रही है. जिसे देखते हुए आज महराजगंज (Maharajganj) जनपद के नौतनवा एसडीएम ने सोनौली कोतवाली क्षेत्र के सीमावर्ती शेष फरेंदा गांव के गोदाम में छापेमारी किया. छापेमारी में नेपाल तस्करी के लिए भारी मात्रा में सरकारी बोरे में रखी हुई गेहूं बरामद हुआ. एसडीएम ने गोदाम को सील करते हुए आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने के निर्देश दिया और इस पूरे मामले की जांच कर रहे हैं.
एसडीएम ने गोदाम पर मारा छापा
भारत नेपाल की खुली सीमा का फायदा उठाकर आए दिन तस्करों द्वारा भारत से नेपाल तस्करी की बातें सामने आती हैं. जब से भारत सरकार के द्वारा नेपाल में गेहूं के निर्यात पर रोक लगा दी गई तब से इस खुली सीमा का फायदा उठाकर तस्कर अब गेहूं की तस्करी भारी पैमाने पर कर रहे हैं. आज 11 सितंबर रविवार को मुखबिर की सूचना पर नौतनवा एसडीएम ने सोनौली कोतवाली क्षेत्र के सीमावर्ती गांव शेष फरेंदा के एक गोदाम में छापेमारी कर नेपाल तस्करी के लिए भारी मात्रा में सरकारी बोरे में रखी हुई गेहूं बरामद किया.
जिसके बाद एसडीएम ने जब इसकी जांच की तो पता चला कि यह गोदाम नौतनवा के एक कोटेदार का है. वहां एक डायरी भी मिली जिसमें कई एजेंसियों का नाम भी लिखा हुआ था. जिसके बाद नौतनवा एसडीएम ने गोदाम को सील करते हुए आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने के लिए सप्लाई इंस्पेक्टर को निर्देशित किया.
80 बोरी गेंहू बरामद हुआ
नौतनवा एसडीएम दिनेश मिश्रा ने बताया कि छापेमारी में नेपाल तस्करी के लिए रखी हुई सरकारी बोरे में 80 बोरा गेहूं बरामद हुआ. जिसको साइकिल के माध्यम से तस्कर और कैरियर नेपाल ले जाते हैं. एक कोटेदार का नाम सामने आ रहा है इसको लेकर भी जांच की जा रही है.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)