Maharajganj Wheat Smuggling: भारत सरकार द्वारा नेपाल (Nepal) में गेहूं के निर्यात पर रोक लगाने के बाद से भारत (India) से नेपाल गेहूं की तस्करी जोरों पर चल रही है. जिसे देखते हुए आज महराजगंज (Maharajganj) जनपद के नौतनवा एसडीएम ने सोनौली कोतवाली क्षेत्र के सीमावर्ती शेष फरेंदा गांव के गोदाम में छापेमारी किया. छापेमारी में नेपाल तस्करी के लिए भारी मात्रा में सरकारी बोरे में रखी हुई गेहूं बरामद हुआ. एसडीएम ने गोदाम को सील करते हुए आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने के निर्देश दिया और इस पूरे मामले की जांच कर रहे हैं. 


एसडीएम ने गोदाम पर मारा छापा


भारत नेपाल की खुली सीमा का फायदा उठाकर आए दिन तस्करों द्वारा भारत से नेपाल तस्करी की बातें सामने आती हैं. जब से भारत सरकार के द्वारा नेपाल में गेहूं के निर्यात पर रोक लगा दी गई तब से इस खुली सीमा का फायदा उठाकर तस्कर अब गेहूं की तस्करी भारी पैमाने पर कर रहे हैं. आज 11 सितंबर रविवार को मुखबिर की सूचना पर नौतनवा एसडीएम ने सोनौली कोतवाली क्षेत्र के सीमावर्ती गांव शेष फरेंदा के एक गोदाम में छापेमारी कर नेपाल तस्करी के लिए भारी मात्रा में सरकारी बोरे में रखी हुई गेहूं बरामद किया.


जिसके बाद एसडीएम ने जब इसकी जांच की तो पता चला कि यह गोदाम नौतनवा के एक कोटेदार का है. वहां एक डायरी भी मिली जिसमें कई एजेंसियों का नाम भी लिखा हुआ था. जिसके बाद नौतनवा एसडीएम ने गोदाम को सील करते हुए आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने के लिए सप्लाई इंस्पेक्टर को निर्देशित किया.


80 बोरी गेंहू बरामद हुआ


नौतनवा एसडीएम दिनेश मिश्रा ने बताया कि छापेमारी में नेपाल तस्करी के लिए रखी हुई सरकारी बोरे में 80 बोरा गेहूं बरामद हुआ. जिसको साइकिल के माध्यम से तस्कर और कैरियर नेपाल ले जाते हैं. एक कोटेदार का नाम सामने आ रहा है इसको लेकर भी जांच की जा रही है.


UP Politics: BJP के प्रभारियों और सह प्रभारी की लिस्ट में यूपी का दबदबा, इन छह सांसदों को मिली है बड़ी जिम्मेदारी


Aligarh News: अफवाहों के बीच अलीगढ़ में बच्चा छीन कर भागने लगा रिक्शा चालक, लोगों ने पकड़ने के बाद जमकर की पिटाई