Maharajganj Student Death: महराजगंज (Maharajganj) जिले में चोखराज तुल्स्यान इंटर कॉलेज के हॉस्टल की तीसरी मंजिल से गिरकर 10वीं के एक छात्र की संदिग्ध मौत (Student's Death) हो गई. जिसकी सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया. छात्र के परिजनों ने हत्या का आरोप लगाते हुए कार्रवाई की मांग की है. छात्र की पहचान कुशीनगर (Kushinagar) निवासी छोटेलाल के बेटे अभय गुप्ता (15) के रूप में हुई है जो कि हॉस्टल में रहकर पढ़ाई करता था. बीते दिनों वह मकर संक्रांति की छुट्टी पर घर गया था. सोमवार को पढ़ाई करने के लिए दोबारा हॉस्टल आया था.
अभय गुरुवार को आधी रात के वक्त छत से गिर गया. इसकी जानकारी मिलते ही स्कूल प्रशासन ने उसे अस्पताल में भर्ती कराया. हालत बिगड़ने पर उसे जिला अस्पताल रेफर किया गया. वहां भी छात्र की हालत में सुधार नहीं होने पर मेडिकल कॉलेज गोरखपुर के लिए रेफर कर दिया गया. मेडिकल कॉलेज ले जाते वक्त भटहट के नजदीक अभय की मौत हो गई. वहीं छात्र की मौत की सूचना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया. मृत छात्र के पिता छोटेलाल ने पुलिस को तहरीर देकर हत्या का आरोप लगाते हुए कार्रवाई की मांग की है. उधर, अभय के दोस्तों का कहना है कि जब वह घर से वापस आया था तो वह किसी से बात नहीं करता था और न ही समय पर खाना खाता था.
एसपी कौस्तुभ ने मीडिया से बातचीत में बताया कि आज सुबह लगभग 8 बजे के आसपास थाना कोठीभार को ये सूचना मिली है कि चोखराज इंटर कॉलेज का एक छात्र छत से गिरकर घायल हो गया है. उसे इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया. जहां से उसे मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया और रास्ते में ही उसकी मौत हो गई. उन्होंने आगे कहा, 'सूचना पर हमारे थाने की टीम, सीओ साहब, एसडीएम साहब, मेरे द्वारा आकर घटनास्थल का निरीक्षण किया गया है. जहां पर घायल अवस्था में बच्चा मिला था और जिस छत से कूदा था और जिस हॉस्टल में वो रहता था, वहां के सभी बच्चों से बातचीत की गई. साथ में उनके परिजन आए हुए हैं. उनसे बातचीत की गई है, स्कूल प्रशासन से भी जानकारी ली जा रही है.'