UP News: भारत-नेपाल सीमा (Indo-Nepal Border) से लगे महाराजगंज (Maharajganj) जिले के सोनौली से सोमवार देर रात उज्बेकिस्तान (Uzbekistan) की एक महिला को गिरफ्तार किया गया है. उसके पास से 73 हजार रुपये और 270 अमेरिकी डॉलर और उज्बेकिस्तानी पासपोर्ट मिला है. वह अवैध तरीके से भारतीय सीमा से नेपाल जाने की कोशिश कर रही थी. इसकी भनक लगते ही आव्रजन अधिकारियों ने उसे गिरफ्तार कर लिया. 


नेपाल के एक व्यक्ति के संपर्क में थी महिला


महिला का नाम शोखसनम सपाखोनोवा बताया जा रहा है. उसके खिलाफ सोनौली कोतवाली में केस दर्ज कराया गया है. वह पंजाब के नंबर प्लेट वाली कार से सोनौली कस्बा पहुंची थी. नेपाल के एक व्यक्ति से संपर्क कर वह सीमा पार करने की व्यवस्था में जुटी थी. आव्रजन अधिकारी उत्तम कुमार ने सोनौली कोतवाली में तहरीर दी है. सोमवार देर रात सूचना मिली कि पंजाब के नंबर प्लेट वाली एक कार में एक विदेशी महिला है वह नेपाल जाने के प्रयास में है. इसपर आव्रजन विभाग की टीम मौके पर पहुंची. कार की पिछली सीट पर विदेशी महिला लेटी थी. कार में चालक के साथ एक और व्यक्ति बैठा था. 


Sonbhadra Crime News: सोनभद्र में रूटीन चेक-अप के लिए अस्पताल लाया गया कैदी चकमा देकर फरार, बेटे की हत्या का है आरोपी


बिना वीजा के घुसी थी भारत


क्षेत्राधिकारी नौतनवां अनुज कुमार सिंह ने बताया कि आव्रजन विभाग की चेकिंग में एक टैक्सी को रोका गया. तलाशी के दौरान टैक्सी में उज्बेकिस्तानी महिला पाई गई, जिससे पूछताछ करने के दौरान ये पता चला कि बिना किसी ट्रैवल डॉक्यूमेंट और वीजा के भारत में रह रही थी. साथ ही वह भारत से नेपाल के रास्ते फिर से उज्बेकिस्तान जाने के प्रयास में थी. उसके पास से भारतीय दस्तावेज भी पाए गए हैं, जो कूट रचित ढंग से बनाए गए थे. इस काम में कुछ भारतीयों ने उसकी मदद की है. आव्रजन विभाग की तहरीर के आधार पर संबंधित धाराओं में केस दर्ज कर लिया गया है. आगे की कार्रवाई की जा रही है. 


ये भी पढ़ें -


Uttarakhand: अल्मोड़ा में कल उपवास करेंगे हरीश रावत, अग्निवीर भर्ती योजना पर कही ये बात