Uttar pradesh News: उत्तर प्रदेश के महाराजगंज जिले से सटे पड़ोसी देश नेपाल में प्रतिनिधि और राज्यसभा चुनाव के मद्देनजर भारत नेपाल का बॉर्डर सील हो गया है. चुनाव को लेकर नेपाल के अधिकारी सीमा का दौरा कर निगरानी और जांच के निर्देश दे रहे है. वहीं नेपाल में भारतीय नागरिकों के प्रवेश पर रोक लगा दी गई है. नेपाल में फंसे सैकड़ों भारतीय नागरिक ट्रक और छोटे वाहनों को नेपाल पुलिस ने भारत में आने की अनुमति दे दी है. इसी तरह भारत में फंसे और दूर दराज से नेपाल जाने के लिए सीमा पर पहुंचे नेपाली नागरिकों को एसएसबी ने पहचान पत्र देखने के बाद नेपाल जाने की इजाजत दी है. 


नेपाल से आने वाले लोगों को सीमा पर जांच के बाद भारत में प्रवेश दिया जा रहा है. वहीं नेपाल जाने वाले यात्रियों का सशस्त्र पुलिस गहनता से जांच के बाद नेपाल में प्रवेश दे रही है. सशस्त्र पुलिस एसपी गगन श्रेष्ठ ने सीमा के दौरे के दौरान सोनौली सीमा पर कहा कि सीमा क्षेत्र के सभी प्रमुख और पगडंडियों नाकों को सील किया गया है. चुनाव को लेकर दोनों देशों के अधिकारियों की बैठक पूर्व में हो चुकी है. रविवार रात नौ बजे मतदान के बाद सीमा फिर से खोल दी जाएगी. वहीं इमरजेंसी मेडिकल, एम्बुलेंस, पेट्रोलियम, गैस और फल सब्जी आवश्यक जरूरी सामान के वाहनों को नेपाल में प्रवेश करने पर रोक नहीं है. 


सोनौली बॉर्डर को गुरुवार रात से सील
नेपाल में प्रतिनिधि और राज्यसभा चुनाव के मतदान को लेकर सोनौली बॉर्डर तीन दिनों तक सील किए जाने से भारतीय पर्यटकों समेत दोनों देशों के आम नागरिकों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. सोनौली बॉर्डर को गुरुवार की रात से ही नेपाली प्रशासन ने सील कर दिया है. इसके कारण भारत से अपनी गाड़ी से नेपाल घूमने के लिए जाने वाले यात्रियों को काफी दिक्कत हो रही है. सभी बॉर्डर खुलने की प्रतीक्षा में हैं.


20 नवंबर को होगा चुनाव
एसएसबी नेपाल के सहायक कमांडेंट ललित मोहन डोभाल ने जानकारी देते हुए बताया कि अभी नेपाल में जो निर्वाचन हो रहा है, इसके लिए दोनों देशों के पदाधिकारी डीएम और हमारे यहां सीडीओ लेबल की फॉर्मल मीटिंग हो चुकी है. 20 नवंबर को होने वाले चुनाव को लेकर 18 नवंबर से 20 नवंबर तक 72 घंटे तक बॉर्डर सील को लेकर दोनों देशों के बीच फॉर्मल एग्रीमेंट हो चुका है. अगर दोनों देशों के बीच बॉर्डर पर कोई मेडिकल इमरजेंसी है तो उसमें समन्वय कॉर्डिनेशन के लिए हम यहां आ चुके हैं. कोई नेसेसरी गुड्स होता है इसके लिए भी हम समन्वय करेंगे. भारत देश के सहस्त्र सीमा बल भी हमारे निर्वाचन के लिए सहयोग कर रहे हैं.


UP Politics: सीएम योगी और पीएम मोदी में कौन है बेहतर? किसान नेता राकेश टिकैत दिया जवाब