Russia Ukraine Crisis: यूक्रेन और रूस में छिड़े युद्ध के बीच महराजगंज जनपद से एमबीबीएस की पढ़ाई करने यूक्रेन गए कई छात्र अभी भी वहां फंसे पड़े हैं. वहीं जनपद की एक छात्रा सुरक्षित अपने घर लौट आई है. घर लौटी छात्रा के परिजन एक तरफ जहां भावुक हैं, वहीं खुशी का भी इजहार कर रहे हैं. 


जनपद के सिसवा कस्बे के हनुमानगढ़ी निवासी व्यापारी दिवाकर जायसवाल की पुत्री दिव्या जायसवाल 2018 में यूक्रेन के खारकीव सिटी स्थित खारकीव नेशनल मेडिकल यूनिवर्सिटी में एमबीबीएस की पढ़ाई के लिए गई थी. वर्तमान में वह एमबीबीएस एमडी चौथे वर्ष की पढ़ाई कर रही थी. यूक्रेन और रूस के बीच तनाव को देखते हुए 23 फरवरी को वह फ्लाइट से भारत के लिए रवाना हो गई थी और कल देर रात वह अपने घर सुरक्षित पहुंच गई है.


यूक्रेन से अपने घर पहुंची दिव्या ने कही ये बात


यूक्रेन से अपने घर पहुंची दिव्या का कहना है कि यूक्रेन की राजधानी कीव से 23 फरवरी की शाम उसकी फ्लाइट थी. जब वहां से रवाना हुई तो वहां का माहौल सब कुछ ठीक था. लेकिन जब रात को 2 बजे वह दोहा पहुंची तो कुछ न्यूज़ आया तो लगा कि फेक है. जब सुबह मुंबई पहुंची तो हर तरफ से न्यूज़ आने लगी. यूक्रेन में मौजूद उसके दोस्तों ने बताया कि धमाके की आवाज आ रही है. उसके दोस्तों की भी फ्लाइट थी लेकिन युद्ध छिड़ने के बाद सारे एयरपोर्ट बंद कर दिए गए थे. अभी जो सूचना मिल रही है वहां पर रोड जाम है, भीड़ ज्यादा हो चुकी है ट्रांसपोर्ट सिस्टम बंद है, जिसके कारण उसके कई दोस्त कीव में फंसे पड़े हैं.


जानें- दिव्या के पिता ने क्या कहा?


यूनिवर्सिटी की तरफ से बताया गया है कि अभी पढ़ाई बंद है. घर आने के बाद उन्हें अच्छा लग रहा है वहीं दिव्या के पिता का कहना है कि बिटिया घर लौट आई है जिससे पूरा परिवार बहुत खुश है. बिटिया जब यूक्रेन में थी तो पूरा परिवार परेशान था. हम लोग प्रार्थना कर रहे थे कि बिटिया सही सलामत घर पर आ जाए.


ये भी पढ़ें-


UP Election: चार चरणों के बाद Smriti Irani का Amethi में बड़ा दावा, जीत को लेकर कही ये बात


Russia Ukraine War: यूक्रेन में फंसे छात्रों के परिजनों का आरोप, तीन गुना ज्यादा किराया वसूला जा रहा है