Maharajganj News: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के महाराजगंज (Maharajganj) जिले के कोल्हुई थाना क्षेत्र के सोनबरसा गांव में दो पक्षों में जमकर मारपीट हुई. जिसके बाद घटना में कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले को शांत कराया. वहीं गांव में तनाव को देखते हुए भारी पुलिस बल तैनात किया गया है. घटना की जानकारी मिलते है अपर पुलिस अधीक्षक आतिश कुमार सिंह ने घटना स्थल का निरीक्षण किया.


दरअसल, यह मामला महाराजगंज के कोल्हुई थाना क्षेत्र के अंतर्गत सोनबरसा गांव का है, जहां चुनावी रंजिश को लेकर मंगलवार रात को कुछ दबंगों ने दो युवकों पर धारधार हथियार से जानलेवा हमला बोल दिया. युवकों को बचाने के लिए आवाज सुनकर जब लोग मौके पर पहुंचे, तब तक दोनों युवकों को लहूलुहान कर दबंग फरार हो चुके थे. ग्रामीणों की मदद से दोनों घायल युवकों को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लक्ष्मीपुर में भर्ती कराया गया है जबकि दो समुदायों के बीच घटना होने की जानकारी मिलते ही गांव पुलिस छावनी में तब्दील हो गई. बुधवार को पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर 26 नामजद लोगों के खिलाफ बलवा समेत सात गंभीर धाराओं में केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.


क्या है पूरा मामला?
कोल्हुई थाना क्षेत्र के सोनबरसा गांव निवासी अर्जुन यादव ने पुलिस को दी गई तहरीर में बताया कि पिता राजाराम यादव एकसडवा गांव के पूर्व ग्राम प्रधान है. चुनावी रंजिश को लेकर गांव के कुछ लोग मुझे और परिवार के लोगों को जान से मारने की नीयत से ढूंढ रहे थे. 27 फरवरी को पट्टे की पोखरी पर भाई पप्पू को लेकर बांध बंधवा रहे थे, इसी बीच वो लोग पोखरी पर आकर बांध बांधने से रोकने लगे. विरोध करने पर वो लोग आक्रोशित होकर हमले की तैयारी में जुट गए, लेकिन किसी तरह वहां से जान बचाते हुए भाग निकले. 28 फरवरी को पड़ोसी हीरालाल जायसवाल के लड़के मनोज की शादी थी. 


इसी बीच खलिहान के पास जान से मारने की नीयत से घात लगाकर बैठे आरोपियों ने उनपर और भाई-भांजे पर धारदार हथियार से जानलेवा हमला बोल दिया. इस दौरान वह लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. एएसपी आतिश कुमार सिंह ने बताया कि दो पक्षों में खेत की मेड़ बांधने को लेकर मारपीट हो गई थी. चोटिल व्यक्तियों के परिवारजनों की तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि संबंधित थाना प्रभारी को पूरे प्रकरण की जांच के बाद दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के आदेश दिए हैं.


यह भी पढ़ें:-


Hathras Rape Case: हाथरस गैंगरेप केस में तीन आरोपी बरी, एक दोषी करार, एससी-एसटी कोर्ट ने दिया फैसला