Maharajganj News: महराजगंज (Maharajganj) जिले में सरकारी कामकाज में बाधा पहुंचाने के आरोप में दो दिन पहले दर्ज हुई एफआईआर (FIR) के बाद आप नेता पशुपति नाथ गुप्ता (Pashupati Nath Gupta) एक और विवाद में घिर गये हैं. सोशल मीडिया (Social Media) पर उनका एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें वे बिना किसी सबूत के आरोप लगा रहे हैं कि प्रदेश भर के लाइनमैन पैसा लेते हैं. वीडियो वायरल होने के बाद जिले भर के बिजली कर्मियों में भारी ग़ुस्सा है और अब आप नेता के खिलाफ FIR और इनकी गिरफ़्तारी की मांग की जा रही है. वीडियो इसी 22 अक्टूबर का बताया जा रहा है.
इससे पहले लगा था ये आरोप
इससे पहले बिजली विभाग के अधीक्षण अभियंता वाईपी सिंह, अधिशासी अभियंता कृष्णानंद और एसडीओ उपेन्द्र नाथ चौरसिया ने एक शिकायती पत्र जिलाधिकारी को दिया था जिसमें आप नेता पर सरकारी कामकाज में बाधा डालने, हंगामे और बदसलूकी का आरोप था. उच्च अफसरों के हस्तक्षेप के बाद 30 अक्टूबर को जिले के सिंदुरिया थाने में आप नेता पशुपति के खिलाफ मुकदमा अपराध संख्या 176/2022 धारा 353, 500, 506 के तहत एफआईआऱ दर्ज की गयी है.
आप नेता की गिरफ्तारी की मांग
एफआईआर के मुताबिक आप नेता ने अधीक्षण अभियंता को मोबाइल पर कहा कि वह बिजली विभाग के कार्यालय में आकर धरना, तोड़फोड़ व कार्य बाधित करेगा. अब इस विवादित वीडियो के वायरल होने के बाद जिले का माहौल गर्मा गया है और लोग वीडियो देख नाराजगी जता रहे हैं और आप नेता के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने और इसकी गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं. इससे पहले भी आप नेता पर सरकारी कामकाज में बाधा डालने, हंगामे और बदसलूकी का आरोप था.
यह भी पढ़ें:-
UP Politics: आजम खान के बाद अब बीजेपी विधायक की सदस्यता रद्द, कोर्ट ने सुनाई थी दो साल की सजा