Maharajganj News: महाराजगंज पहुंचे कैबिनेट मंत्री जितिन प्रसाद, चंदन नदी पर बने पुल का किया उद्घाटन
UP के महाराजगंज पहुंचे कैबिनेट मंत्री जितिन प्रसाद ने सिसवा विधानसभा में चंदन नदी पर 20 करोड़ रुपये की लागत से बने पुल का उद्घाटन किया.
Jitin Prasad in Maharajganj: उत्तर प्रदेश सरकार के लोक निर्माण विभाग मंत्री जितिन प्रसाद आज महराजगंज जनपद के दौरे पर पहुंचे. इस दौरान उन्होंने सिसवा विधानसभा में स्थित चंदन नदी पर लगभग 20 करोड़ की लागत से बने नवनिर्मित पुल का वैदिक मंत्रोचार और पूजा-पाठ के बाद उद्घाटन किया. इस पुल के निर्माण से क्षेत्र के लोगों का जिला मुख्यालय से दूरी लगभग 20 किलोमीटर कम हो जाएगी. जिसका फायदा एक दर्जन से ज्यादा गांव के ग्रामीणों को मिलेगा. उद्घाटन कार्यक्रम के दौरान एक जनसभा का आयोजन किया गया. जिसमें सरकार की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं के लाभार्थियों को चेक और प्रमाण पत्र वितरित किए गए.
सीएम योगी के नेतृत्व में प्रदेश का हो रहा है चौतरफा विकास
जनसभा को संबोधित करते हुए कैबिनेट मंत्री जितिन प्रसाद ने कहा कि उत्तर प्रदेश की जनता ने विकास के नाम पर दोबारा मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश की सरकार को चुना है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में प्रदेश में चौतरफा विकास हो रहा है और सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं को समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाया जा रहा है.
100 एकड़ जमीन में बनेगा भारत-नेपाल मैत्री हब
पत्रकारों से बातचीत करते हुए जितिन प्रसाद ने कहा कि भारत - नेपाल सीमा पर लोक निर्माण विभाग द्वारा 100 एकड़ की जमीन में भारत नेपाल मैत्री हब बनाना प्रस्तावित है. जहां पर अस्पताल शॉपिंग मॉल सहित कई सुविधाएं दी जाएंगी जिससे लोगों को वर्ल्ड क्लास सुविधाएं मिले और इस क्षेत्र का विकास हो. लोक निर्माण विभाग में बैक डेट में हुए तबादलों पर मुख्यमंत्री द्वारा नाराजगी जाहिर करने के सवाल पर जितिन प्रसाद ने कहा कि अगर किसी भी नियमों का उल्लंघन किया गया होगा तो जरूर कार्रवाई की जाएगी.
यह भी पढ़ें: