Maharajganj News: महाराजगंज से आई दिल दहलाने वाली तस्वीर, अस्पताल से मृत भ्रूण को मुंह में दबाकर ले जाता दिखा कुत्ता
Maharajganj Hospital: सीएमएस डॉ. ए.के. द्विवेदी ने बताया कि हमने तीन सफाई कर्मचारियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है. इसके अलावा एक ऑन-ड्यूटी नर्स और अस्पताल के छह कर्मचारियों को नोटिस दिया गया है.
![Maharajganj News: महाराजगंज से आई दिल दहलाने वाली तस्वीर, अस्पताल से मृत भ्रूण को मुंह में दबाकर ले जाता दिखा कुत्ता Maharajganj News Dog carrying dead fetus from hospital case filed on three employees Maharajganj News: महाराजगंज से आई दिल दहलाने वाली तस्वीर, अस्पताल से मृत भ्रूण को मुंह में दबाकर ले जाता दिखा कुत्ता](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/11/24/51354e039f0ff73d174aa4467d235b241669270741706448_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Maharajganj News: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के महाराजगंज (Maharajganj) जिला अस्पताल में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है, जिसमें एक कुत्ता अपने मुंह में मानव के मृत भ्रूण को ले जा रहा है. मुख्य चिकित्सा अधीक्षक (सीएमएस) डॉ. ए.के. द्विवेदी (Dr.A.K Dwivedi) ने तीन सफाई कर्मचारियों के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है और एक ऑन-ड्यूटी नर्स और डॉक्टर सहित अस्पताल के छह कर्मचारियों को नोटिस दिया है. इसी के साथ घटना की जांच भी शुरू कर दी गई है.
क्या है पूरा मामला?
दरअसल, यह मामला यूपी के महाराजगंज का है, जहां अस्पताल की गैलरी में मौजूद लोगों ने कुत्ते को अपने मुंह में मानव के मृत भ्रूण को ले जाते देखा. शिकायत के बाद अस्पताल के कर्मचारियों ने तुरंत कुत्ते को पकड़ लिया और भ्रूण को बरामद कर लिया. इसी के साथ तीन सफाई कर्मचारियों के खिलाफ पुलिस में मुकदमा दर्ज कराया गया है जो इस पूरी घटना के लिए जिम्मेदार हैं. साथ ही एक ऑन-ड्यूटी नर्स और डॉक्टर सहित अस्पताल के छह कर्मचारियों को नोटिस दिया गया है.
तीन सफाई कर्मचारियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज
अस्पताल प्रमुख ने कहा कि मृत पैदा हुए दो बच्चों का जन्म उसी दिन हुआ था और दोनों बच्चों के शव उनके परिजनों को दे दिए गए थे. कथित तौर पर परिवार एक शव को लेने के लिए अनिच्छुक था और उसे कूड़ेदान के पास छोड़ दिया, जिसे कुत्ते ने उठा लिया था.
मामले की जानकारी देते हुए मुख्य चिकित्सा अधीक्षक (सीएमएस) डॉ. ए.के. द्विवेदी ने बताया कि हमने तीन सफाई कर्मचारियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है. इसके अलावा एक ऑन-ड्यूटी नर्स और डॉक्टर सहित अस्पताल के छह कर्मचारियों को नोटिस दिया गया है, जिसके बाद पूरी घटना की जांच शुरू कर दी गई है.
यह भी पढ़ें:-
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)