Maharajganj Crime: जमीनी विवाद को लेकर बड़े भाई ने छोटे भाई को उतारा मौत के घाट, जानें- क्या है मामला
UP News: यूपी के महराजगंज जिले में संपत्ति विवाद को लेकर बड़े भाई ने अपने छोटे भाई को पिस्टल से गोली मार दी. जिसके बाद आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.
Maharajganj News: यूपी के महाराजगंज से चौंका देने वाली घटना सामने आई है. दरअसल महराजगंज जिले के नौतनवां कस्बे के मालवीय नगर वार्ड में सोमवार सुबह संपत्ति विवाद को लेकर बड़े भाई ने अपने छोटे भाई को पिस्टल से गोली मार दी. इस घटना में भाई की इलाज के दौरान मौत हो गई. घटना के बाद आसपास के लोगों ने गोली मारने वाले व्यक्ति की जमकर पिटाई की और उसे पुलिस के हवाले कर दिया. घटना की जानकारी मिलते ही सीओ धीरेंद्र कुमार उपाध्याय और प्रभारी निरीक्षक राजेश कुमार पांडेय ने मौके पर पहुंच कर आरोपी के कब्जे से मैगजीन, पिस्टल और कारतूस बरामद की.
क्या है पूरा मामला?
मालवीय नगर वार्ड निवासी विश्ववनाथ वर्मा के सात बेटे हैं. इनमें से चार बेटे उनके साथ ही मालवीय नगर वार्ड में तथा तीन बेटे बिस्मिल नगर वार्ड स्थित दूसरे घर में रहते हैं. विश्वनाथ के तीसरे नंबर के बेटे शिव और चौथे नंबर के बेटे कैलाश के बीच भारत और नेपाल में मौजूद संपत्तियों को लेकर काफी दिनों से पारिवारिक विवाद चल रहा था. दोनों के बीच बनती नहीं थी और वह अलग-अलग भी रहते थे.
कैलाश सोमवार सुबह हमेशा की तरह अपने मालवीय नगर वार्ड स्थित घर से भैरहवा में मौजूद कपड़ा और ज्वेलरी की दुकान पर जाने के लिए निकल ही रहा था कि तभी उसका बड़ा भाई शिव वर्मा दरवाजे के बाहर मिल गया. जमीन की बात को लेकर दोनों के बीच नोकझोंक हो गई. इतने में कैलाश के बड़े भाई शिव वर्मा ने पिस्टल निकालकर उस पर फायरिंग कर दी. गोली कैलाश के दाहिने हाथ पर कंधे के नीचे जा लगी और वह गंभीर रूप से घायल हो गए.
पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार
दिनदहाड़े गोली की आवाज सुन परिजन और वार्ड के लोग बाहर आ गए और शिव को पकड़ जमकर उसकी पिटाई कर दी. इसके बाद आनन-फानन में दोनों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नौतनवा में भर्ती कराया गया. जहां से प्राथमिक उपचार के बाद हालत नाजुक देख कैलाश वर्मा को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया. जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई. सीओ नौतनवां डीके उपाध्याय ने जानकारी देते हुए बताया कि नौतनवां कस्बे में गुन्डी मौहल्ला है, वहां दो सगे भाई कैलाश वर्मा और शिव वर्मा के बीच संपत्ति का विवाद था उसी विवाद में शिव वर्मा ने अपने भाई कैलाश वर्मा को गोली मार दी, शिव वर्मा जिसने गोली मारी है उसे गिरफ्तार कर लिया गया है, पिस्टल, मैगजीन कारतूस रिकवर कर लिया गया है.
Azamgarh का भी बदला जाएगा नाम? 8 महीने में तीसरी बार सीएम योगी आदित्यनाथ ने दिए संकेत