Maharajganj News: महराजगंज (Maharajganj) जेल में बंद समाजवादी पार्टी के विधायक इरफान सोलंकी (Irfan Solanki) उनके भाई रिजवान सोलंकी, शौकत पहलवान, इसराइल अटेवाला और मोहम्मद शरीफ पर गैंगस्टर एक्ट (Gangster Act) लगाया गया है. इसके अलावा रंगदारी, जमीन कब्जे और पुलिसकर्मियों से अभद्रता करने के मामले में विधायक इरफान सोलंकी पर दो और नए मामले दर्ज किए गए हैं.


प्लॉट में आगजनी, फर्जी आधार कार्ड से हवाई यात्रा और बांग्लादेशी नागरिक डॉ. रिजवान (Dr. Rizwan) के परिवार को भारतीय होने का प्रमाणपत्र देने के मामले में सपा विधायक दो दिसंबर से जिला जेल में बंद हैं. प्रेस कॉन्फ्रेंस (Press Conference) करते हुए जॉइंट सीपी आनंद प्रकाश तिवारी (Anand Prakash Tiwari) ने बताया कि सपा विधायक इरफान सोलंकी दूसरे की जमीनों पर कब्जा, बेदखल करने और लोगों की जमीनों को गलत तरीके से हासिल करने में शामिल है. इस चीज को देखते हुए जाजमऊ थाने में गैंगस्टर एक्ट (Gangster Act) के तहत मुकदमा दर्ज करके इसकी जांच शुरू कर दी गई है.


इस सभी मामलों में मकदमा दर्ज
सपा विधायक इरफान सोलंकी (Irfan Solanki) पर दो अन्य केस जिनमें एक ग्वालटोली थाने में ड्यूटी में दरोगा संग अभद्रता, बदसलूकी और दुर्व्यवहार किया गया. साथ ही कार्य मे बाधा डालते हुए अराजक परिस्थितियों का निर्माण किया गया. इन सभी मामलों पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. साथ ही थाना जाजमऊ (Jajmau) में इरफान सोलंकी, हाजी बसी, शाहिद लारी, कमर आलम (Qamar Alam) के विरुद्ध वादी की जमीन पर कब्जा कर लेने और बाउंड्री वाल गिरा देने और फर्जीवाड़ा करते हुए रंगदारी मांगने, गाली-गलौज करने, जान से मारने की धमकी देते हुए डीए की जमीन पर कब्जा करने के आरोप लगाए गए हैं जिसमे एक नया मामला दर्ज किया गया है. 


यह भी पढ़ें:-


UP Politics: यूपी में BJP को साथ मिलकर घेरेंगे अखिलेश-शिवपाल, चुनाव के लिए सपा ने तैयार किया बड़ा प्लान