Maharajganj News: महराजगंज के एक गांव में सोहगीबरवा जंगल से भटककर आए तेंदुए का शावक (अवयस्क नर तेंदुआ) एक किसान के खेत में लगे ट्रैप में फंस गया. उसका पैर फंसने की वजह से वो असहाय हो गया. इसके बाद मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम ने गोरखपुर प्राणी उद्यान से पशु चिकित्सकों की टीम को बुलाया. इसके बाद ज्वाइंट आपरेशन में तेंदुए के शावक को पकड़ने के बाद वापस जंगल में छोड़ दिया गया. 


जिले के सोहगीबरवा वन्य-जीव प्रभाग के निचलौल रेंज से सोहट गांव में एक तेंदुए का नर शावक भटककर आ गया. वो ग्राम सभा के एक किसान के द्वारा खेतों को जानवरों से बचाने के लिए लगाए गए ट्रैप में फंस गया. उसकी जान जोखिम में पड़ गई. मौके पर ग्रामीणों की भारी भीड़ भी इकट्ठी हो गई. ऐसे में महराजगंज वन विभाग ने प्रधान मुख्य वन संरक्षक वन्य जीव उत्तर प्रदेश अंजनी कुमार आचार्य से प्राणी उद्यान गोरखपुर से रेस्क्यू टीम भेजने का अनुरोध किया. 


तेंदुए को रेस्क्यू कर जंगल में छोड़ा  
इसके बाद शहीद अशफाकउल्लाह खां प्राणी उद्यान गोरखपुर के पशु चिकित्सक डॉ. योगेश प्रताप सिंह के नेतृत्व में प्राणी उद्यान की रेस्क्यू टीम घटनास्थल पर पहुंची, जहां स्थानीय पशुपालन विभाग व वन विभाग की मदद से उक्त तेंदुए को ट्रेंकुलाइज दवा का प्रयोग करते हुए ट्रैप से मुक्त कर पिंजरे में बन्द कर सुरक्षित कर लिया गया. 


डॉ. योगेश ने बताया कि स्वास्थ्य जांच में शावक तेंदुआ पूरी तरह स्वस्थ मिला. ऐसे में उच्च अधिकारियों से प्राप्त निर्देश के क्रम में उसे पुनः महाराजगंज के घने जंगल में स्थित देईभार के सिंहरहना ताल के पास के मुक्त किया गया. इस स्थान पर घना जंगल होने के साथ-साथ प्रचुर मात्रा में पीने का पानी भी उपलब्ध है, जिस कारण स्थान का चयन किया गया. रेस्क्यू ऑपरेशन के मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी महाराजगंज डॉक्टर यूएन सिंह, एसडीओ आरसी मलिक, श्यामदेउवा के पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ. संतोष कुमार जायसवाल, डॉ. दिलीप, क्षेत्रीय वन अधिकारी सुनील राव समेत वन विभाग के अधिकारी, कर्मचारी व पुलिस-प्रशासन के लोग मौजूद रहे.


ये भी पढ़ें: UP News: सपा के गढ़ में आज पीएम मोदी, संभल में भव्य कल्कि धाम मंदिर का करेंगे शिलान्यास