उत्तर प्रदेश के महराजगंज जनपद की श्यामदेउरवा पुलिस एवं साइबर सेल की संयुक्त टीम ने एटीएम मशीन में इलेक्ट्रॉनिक उपकरण के जरिए एवं एटीएम कार्ड बदलकर बैंक के ग्राहकों से लाखों की ठगी करने वाले एक शातिर गिरोह का पर्दाफाश कर दिया है. पुलिस ने गिरोह के तीन सदस्यों को गिरफ्तार गिरफ्तार किया है साथ ही उनके पास से भारी मात्रा में नकदी, एटीएम कार्ड एटीएम में लगाने वाले इलेक्ट्रॉनिक उपकरण सहित कई अन्य सामान भी बरामद किए हैं. पुलिस के मुताबिक पकड़े गए अभियुक्तों के खिलाफ जनपद के विभिन्न थाना क्षेत्रों में 40 से ज्यादा आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं.
पूछताछ के दौरान अपराधियों ने कबूला जुर्म
पुलिस ने बताया कि सूचना मिली थी कि एटीएम के जरिए ठगी करने वाला एक गिरोह श्यामदेउरवा थाना क्षेत्र में सक्रिय है. इसी सूचना के आधार पर साइबर सेल की मदद से बाइक पर सवार होकर जा रहे तीन युवकों को धर दबोचा गया. पूछताछ के दौरान तीनों अपराधियों ने अपना जुर्म कबूल लिया और कहा कि वह एटीएम के जरिए लाखों की ठगी करते थे.
यू बैंड का एक चिप एटीएम मशीन में फिट कर देते थे
इस मामले में एसपी प्रदीप गुप्ता ने जानकारी दी कि पकड़े गए अपराधियों ने पूछताछ में खुलासा किया कि वह यू बैंड का एक चिप एटीएम मशीन में फिट कर देते थे, जो बिल्कुल एटीएम का हिस्सा दिखाई देता था. बैंक के ग्राहक जब एटीएम में पैसे निकालने जाता तो कैश एटीएम से बाहर नहीं निकलता. जिसके बाद ग्राहक एटीएम सेंटर से बाहर आ जाता था। और आरोपी उसी यू बैंड की मदद से ग्राहक का पैसा एटीएम से बाहर निकाल लेते थे. इसी तरह भीड़भाड़ वाले एटीएम पर ग्राहकों को उलझा कर उनसे पैसा निकालने में मदद करने के नाम पर एटीएम का कार्ड बदलकर कैश निकाल लेते थे.
पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ दर्ज किया केस
पुलिस अधीक्षक के मुताबिक पकड़े गए अपराधियों में से दो महराजगंज के जबकि एक बिहार का निवासी है. तीनों के खिलाफ महाराजगंज में कई दर्जन आपराधिक मुकदमे दर्ज है. पुलिस ने तीनों बदमाशों के खिलाफ केस दर्ज कर कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है.
ये भी पढ़ें